22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बालिकाएं कांवड़ लेकर निकली तो गूंज उठे बोल बम-ताड़क बम के जयकारे

Shravan Month: श्रावण में शिवआराधना के साथ कांवड़ यात्राओं का दौर शुरू हो चुका है। सावन के पहले रविवार को गलता तीर्थ से शहर में कई जगहों के लिए कांवड़ यात्राएं निकली।

Google source verification

जयपुर। श्रावण में शिवआराधना के साथ कांवड़ यात्राओं का दौर शुरू हो चुका है। सावन के पहले रविवार को गलता तीर्थ से शहर में कई जगहों के लिए कांवड़ यात्राएं निकली। इस दौरान शहर में बोल बम—ताड़क बम… हर हर महादेव… के जयकारें गूंज उठे। लोगों ने जगह—जगह पुष्प वर्षा कर कांवडियों का स्वागत सत्कार किया।

शहर में गलता गेट से निकली कांवड़ यात्राओं से परकोटा शिवमय नजर आया। इसके साथ बाहरी कॉलोनियों के शिव मंदिरों के लिए भी कांवड यात्राएं निकली। कांवड़ यात्राओं में युवाओं के साथ बालिकाएं और बच्चे भी कांवड़ थामे नजर आए। कांवड़ यात्रा में केसरिया पताएं लिए भक्त आगे बढ़े।