
Shri Agrasen Jayanti Mahotsav-2023: ध्वजारोहण के साथ अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज, निकली शोभायात्रा
जयपुर। अग्रवाल समाज के प्रवर्तक व प्रथम पूज्य श्री अग्रसेन महाराज की 5147वीं जन्म जयंती मनाई जा रही है। श्रीअग्रवाल समाज समिति के तत्वावधान मेें आज ध्वजारोहण के साथ श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव-2023 शुरू हुआ। 21 अक्टूबर तक आयोजित महोत्सव में शोभायात्रा, खेलकूद प्रतियोगिता, चिकित्सा शिविर, महिला सम्मेलन व समाज की प्रतिभाओं व अग्रजनों का सम्मान सहित कई आयोजन हो रहे है।
श्रीअगवाल समाज समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला ने बताया कि ध्वजाराहण व महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना के साथ महोत्सव शुरू हुआ। शाम 4 बजे महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा चांदपोल बाजार के श्रीअग्रवाल सेवा सदन से निकाली जाएगी। शोभायात्रा में मुख्य रथ की त्रिवेणीधाम के राम रिछपाल दास, रेवासाधाम के राघवाचार्य, ब्रहृमपीठाधीष्वर रामरतन दास, कनक बिहारी मंदिर के सियाराम दास, ढेहर के बालाजी के हरिशंकर दास सहित कई संत महंत आरती करेंगे। इस बीच कई राजनेता भी शोभायात्रा की आरती करेंगे।
शोभायात्रा में होगी आतिशबाजी
बैंडबाज व लवाजमे के साथ निकलने वाली इस शोभायात्रा में एक दर्जन के आसपास झांकियां शामिल हो रही है। मार्ग में विभिन्न मंदिरों के संत-महंत, व्यापारी, सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधि आरती उतार स्वागत करेंगे। इस दौरान जगह-जगह आतिशबाजी की जाएगी। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए अग्रवाल कॉलेज पहुंचेगी।
खेलकूद प्रतियोगिता व मेडिकल कैम्प 17 अक्टूबर को
महोत्सव के तहत 17 अक्टूबर को खेलकूद प्रतियोगिता व श्री अग्रसेन मेडिकल कैम्प का आयोजन होगा। इस मौके पर दौड़, क्रिकेट प्रतियोगिता, तीन टांग दौड, जलेबी दौड सहित कई प्रतियोगिताएं होगी।
अग्रवाल महिला सम्मेलन 19 अक्टूबर को
श्री अग्रवाल महिला मंडल की ओर से महोत्सव के तहत 19 अक्टूबर को अग्रवाल महिला सम्मेलन का आयोजन होगा। इस दौरान मेहंदी लगाना, फैंसी ज्वैलरी मैकिंग, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, राजस्थानी लोक नृत्य जैसे आयोजन होंगें।
प्रतिभा सम्मान व समापन समारोह 21 अक्टूबर को
महोत्सव का समापन 21 अक्टूबर को शाम 5.15 बजे अग्रवाल काॅलेज प्रांगण में होगा। इस मौके पर प्रतिभा सम्मान समारोह होगा।
टोंक रोड पर निकली शोभायात्रा
अग्रवाल समाज सेवा समिति, टोंक रोड की ओर से तीन दिवसीय महोत्सव के तहत सुबह अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। टेलीफोन कॉलोनी, शिव मंदिर के सामने से बैंडबाजों एवं जयकारों के साथ शोभायात्रा शुरू हुई, जो बरकत नगर, महेश नगर होते हुए बैंक कॉलोनी में स्थित श्री अग्रसेन भवन पहुंची। इसके बाद अग्रध्वजारोहण किया गया। इस दौरान श्री अग्रसेनजी के जयकारें गूंज उठे।
हो रहा सम्मान समारोह
अग्रवाल समाज सेवा समिति, टोंक रोड के प्रचार मंत्री अरविंद अग्रवाल ने बताया की त्रिवेणी नगर स्थित सामुदायिक केंद्र पर जयंती समारोह आयोजित हो रहा है, जिसमें समाज समिति से जुड़े 6 हजार से अधिक सदस्यों की सभा हो रही है। इस मौके पर अतिथियों, वृद्धजनो एवं मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जा रहा है।
Published on:
15 Oct 2023 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
