28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटू श्याम प्रभु रजत मंडित रथ पर विराजमान होकर भक्तों को देंगे आशीर्वाद

Khatu Shyamji Lakkhi Mela : खाटू श्यामजी का लक्खी मेला शुरू हो चुका है, जयपुर से श्याम भक्तों का पैदल कारवां रवाना होने लगा है। शहर से बड़ी पदयात्राएं 25 और 26 फरवरी को खाटू श्यामजी के लिए रवाना होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
खाटू श्याम प्रभु रजत मंडित रथ पर विराजमान होकर भक्तों को देंगे आशीर्वाद

खाटू श्याम प्रभु रजत मंडित रथ पर विराजमान होकर भक्तों को देंगे आशीर्वाद

जयपुर। खाटू श्यामजी का लक्खी मेला शुरू हो चुका है, जयपुर से श्याम भक्तों का पैदल कारवां रवाना होने लगा है। शहर से बड़ी पदयात्राएं 25 और 26 फरवरी को खाटू श्यामजी के लिए रवाना होगी। रामगंज के कांवटियों का खुर्रा से 26 फरवरी को पदयात्री श्याम बाबा के जयकारें लगाते हुए रवाना होंगे। इससे पहले 25 फरवरी को शाम को निशान पूजन किया जाएगा। वहीं चौगान स्टेडियम से 25 फरवरी को पदयात्रा रवाना होगी।

श्री श्याम सत्संग मंडल संस्था की 57वीं पदयात्रा रामगंज बाजार के कांवटियों का खुर्रा स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर से सुबह 11:15 बजे रवाना होगी। श्री श्याम प्रभु रजत मंडित रथ पर विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। पदयात्री हाथों में श्याम निशान लिए श्याम प्रभु के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा के रूप में आगे बढ़ेगे। भक्त शोभायात्रा के रूप में चांदपोल हनुमानजी मंदिर तक जाएंगे, यहां से यात्रा आगे बढ़ेगी। मंदिर महंत पंडित लोकेश मिश्रा ने बताया कि पदयात्री हरमाड़ा, चौमूं, गोविंदगढ़, रींगस में रात्रि विश्राम करते हुए 2 मार्च को खाटू पहुंचेंगे। फाल्गुन एकादशी पर 3 मार्च को श्याम प्रभु के निशान अर्पित किया जाएगा। इस दिन जयपुर वालों की धर्मशाला में एकादशी का कीर्तन होगा।

चौगान स्टेडियम से कल रवाना होंगे भक्त
श्री श्याम सत्संग मंडल समिति ट्रस्ट चौगान स्टेडियम की पदयात्रा 25 फरवरी को सुबह 9 बजे चौगान स्टेडियम से सुबह रवाना होगी। तीन मार्च को शाम 7 बजे खाटू स्थित वृंदावन धाम धर्मशाला में 1111 दीपों से महाआरती की जाएगी।

यह भी पढ़े : पानी का शटडाउन, तीन दिन शहर में सिर्फ 82 एमएलडी ही मिल पाएगा पेयजल

जयश्री श्याम सेवा संघ समिति बनीपार्क से 26 को
जय श्री श्याम सेवा संघ समिति बनीपार्क की पदयात्रा 26 फरवरी को ही स्टेशन रोड चांदपोल के जनाना हॉस्पिटल के सामने स्थित गंगा माता मंदिर से रवाना होगी।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग