जयपुर। देशभर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जयपुर में आराध्य गोविददेवजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन हो रहा है। वैशाली नगर के श्रीस्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है। ठाकुरजी का मोरपंख युक्त विशेष शृंगार किया गया।
मंदिर में सुबह से ही धार्मिक आयोजन शुरू हुए। इसके साथ ही बाल कृष्ण प्राकट्य लीला झांकी, गोप-ग्वाल और राधाजी के संग झूला झूलते हुए झांकी, अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए झांकी, शुकदेव जी द्वारा संत महिमा की झांकी मंदिर में आकर्षकण का केन्द्र बनी हुई है। झांकियों को देखने के लिए सुबह से ही मंदिर में भीड़ उमड़ रही है। मंदिर में रात 8 बजे से भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, कृष्ण लीला व नृत्य नाटिका का आयोजन होगा।