जयपुर। कोविड के दो साल बाद इस बार फिर साईं बाबा की पालकी यात्रा निकलेगी। वहीं बापू नगर के मोती पार्क में विशाल भंडारे का आयोजन होगा। श्री साईं धाम के 17वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत एक फरवरी को काकड़ यात्रा व मंगल स्नान के साथ होगी। महोत्सव में साईं बाबा के छप्पन भोग विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।
आयोजन से जुड़ी श्वेता शर्मा ने बताया कि श्री साईं धाम का 17वां स्थापना दिवस महोत्सव इस बार धूमधाम से मनाया जा रहा है। पहले दिन एक फरवरी को सुबह 5 बजे काकड़ आरती व मंगल स्नान का आयोजन होगा। इसके बाद सुबह 6 बजे हवन किया जाएगा। दोपहर में मध्यान्ह आरती होगी, इसके साथ ही भजन संध्या का आयोजन होगा। वहीं छप्पन भोग की झांकी सजेगी। शाम 5 बजे धूप आरती होगी, इसके बाद शाम 6 बजे साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी, जो बापू नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकलेगी। इसके शहरभर के श्रद्धालु शामिल होंगे। रात 10 बजे शेज आरती होगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव में 2 फरवरी को सुबह 9 बजे पादुका पूजन होगा, जो दो घंटे तक चलेगा। वहीं मध्यान्ह आरती के बाद भंडारा प्रसादी होगी।