
Shruti Panchami 2023: जयकारों के साथ निकली जिनवाणी रथयात्रा
जयपुर. ज्ञान की आराधना के महापर्व श्रुत पंचमी के मौके पर बुधवार को शहर के दिगंबर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही ग्रंथों और जिनवाणी की पूजा अर्चना की गई । राजस्थान जैन साहित्य परिषद की ओर से श्रुत पंचमी समारोह के मौके पर जिनवाणी रथयात्रा निकाली गई। घीवालों का रास्ता स्थित दिगम्बर जैन मंदिर तेरापंथी बड़ा मंदिर से जिनवाणी रथयात्रा शुरू होकर मनिहारों का रास्ता होते हुए दिगम्बर जैन मंदिर संघी जी पहुंची।
भजनों की स्वर लहरियों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। वहीं मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। विभिन्न जैन मन्दिरो में धार्मिक संगोष्ठी भी हुई। संघीजी, दुर्गा पूरा सहित अन्य मन्दिरो में संगोष्ठी हुई। वहीं त्रिवेणी नगर स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर त्रिवेणी नगर में श्रुत पंचमी का पर्व मनाया गया। सुबह भगवान के अभिषेक के बाद शांति धारा हुई। वहीं जिनवाणी की पूजाअर्चना की गई। अंत में जिनवाणी सेवा हेतु एक शास्त्र सज्जा प्रतियोगिता भी हुई।
अष्टद्रव्यों से की पूजा-अर्चना
बापू स्थित ज्ञानतीर्थ टोडरमल स्मारक भवन में षटखण्डागम विधान हुआ। हीराचंद बैद ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सुबह भगवान की की प्रतिमाओं का अभिषेक किया। विधान में पंडित रमेश कुमार गंगवाल के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति-भाव के साथ मंत्रोच्चार करते हुए अष्टद्रव्यों से पूजा-अर्चना की। षटखण्डागम ग्रंथ विराजमान किए। वीतराग महिला मंडल की ओर से भी मंगल कलश की स्थापना की गई। इससे पूर्व जिनवाणी शोभायात्रा निकाली।
Published on:
24 May 2023 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
