
shubanga
जयपुर. सी स्कीम स्थित गोखले मार्ग बंगले पर फंदे से लटकी मिली शुभांगना के घर तीन दिन पहले पति राजकुमार आया था। पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया है। अब पुलिस इसकी पुष्टि के लिए गोखले मार्ग व आस-पास बंगलों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। घर से निकाले जाने के बाद राजकुमार यहां क्यों आया था। मामले में पूछताछ के लिए राजकुमार को मंगलवार को अशोक नगर थाने बुलाया गया था, लेकिन आया नहीं। बुधवार को फिर फिर बुलाया था, लेकिन देर शाम तक वह नहीं आया था।
उधर, पुलिस ने मामले में पति राजकुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। वहीं शुभांगना के पिता ने रिपोर्ट में पुलिस को तीन स्तरीय जांच करने की बात लिखी है। पिता ने लिखा है कि राजकुमार शुभांगना की हत्या कर सकता है। दूसरी बात में खुद हत्या नहीं करके किसी अन्य व्यक्ति के जरिए हत्या करवा सकता है। तीसरे बिंदु में बताया है कि हत्या नहीं तो बेटी को इतना प्रताडि़त और भयभीत कर आत्महत्या करने के लिए उकसाया।
प्रताडऩा ऐसी कि सुनकर डर लगे
वकील अनिल शर्मा ने बताया कि राजकुमार जब शुभांगना के साथ रहता था, तब उसे काफी टार्चर करता था। कई दिनों तक कमरे में बंद कर देता, भोजन नहीं खाने देता था। यहां तक कि पीहर पक्ष वालों से मिलने तक की पाबंदी लगा दी थी। फर्जी हस्ताक्षर कर कॉलेज से रुपए निकलवा लेता। यहां तक की कॉलेज के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर ऋण तक ले लिया था और रुपयों को अय्यासी में उड़ा दिया। यह सब बातें शुभांगना ने उन्हें ई-मेल और वाट्सएप पर लिखकर भेजी थी।
यह भी पढें :100 करोड़ की मालकिन शुभांगना ने की थी आत्महत्या
डर लगता है, साथ में बैठ जाती
नौकरानी टीला ने बताया कि फंदे से लटके मिलने की घटना से कुछ दिन पहले मैडम शुभांगना उसे कहती थी, डर लगता है, मेरे पास बैठ जा, तब मैं काफी देर तक उनके पास बैठी रहती थी। बाद में मैडम के सामान्य होने पर अपना काम करने चली जाती थी।
Published on:
30 Aug 2017 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
