30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 करोड़ की मालकिन शुभांगना ने की थी आत्महत्या

पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
shubangi suside

shubangi

जयपुर. 100 करोड़ की मालकिन शुभांगना उर्फ रुचिरा सुराना ने आत्महत्या की थी। मंगलवार शाम को सुभांगना के पिता प्रेम सुराना की रिपोर्ट पर अशोक नगर थाना पुलिस ने पति राजकुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया। पति राजकुमार से शुभांगना का गत एक वर्ष से विवाद चल रहा था और दोनों कुछ माह से अलग ही रह रहे थे। जबकि वर्ष 2014 में शुभांगना की रिपोर्ट पर अशोक नगर थाना पुलिस ने राजकुमार को शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार किया था। तब भी पति पर नशे में मारपीट और अभद्रता करने का आरोप था। शुभांगना की बेटी मुम्बई के एक कॉलेज में पढ़ रही है, जबकि बेटा उसके पास रहकर निजी स्कूल में पढ़ रहा है।

की थी लवमैरिज

पुलिस ने बताया कि 1997 में रुचिरा सुराना ने राजकुमार सावलानी से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वह पिता के दीपशिखा ग्रुप से अलग जसोदा देवी कॉलेजेज एंड इंस्टीट्यूशन खोल लिया था।

यह भी बताया गया कारण

वकील अनिल शर्मा ने बताया कि शुभांगना का राजकुमार से तलाक का मामला चल रहा था। उसने ई-मेल और वाट्सएप पर राजकुमार के संबंध में कई जानकारी उनको भेजी। उसने बताया कि वह राजकुमार की हरकतों को सीधे बयां नहीं कर सकती। इसलिए ई-मेल और वाट्सएप पर लिखकर भेज रही है। उसके मोबाइल में कोई एप डाउनलोड कर दिया, इससे मोबाइल पर वह किसी से भी बात करती, सब बातें राजकुमार तक पहुंचती थी। नौकरानी टीला ने भी बताया कि शराब पीकर राजकुमार मैडम से झगड़ा करता था। राजकुमार की अय्यासी के वीडियो और फोटोग्राफ भी पुलिस को दिए गए हैं।

इसलिए आत्महत्या माना

- नौकरानी टीला के बयान:- रात को मकान में आगे और पीछे के दरवाजे की कुंदी बंद कर सोई थी, जो सुबह भी बंद थी
- पीछे से आने के सवाल पर पुलिस का जबाव : लंबी और हरी पत्तेदार बेल लगी है, कोई भी आता, तो बेल टूटती
- फंदे पर लटकने के स्थान पर टेबल के पास बाल्टी पड़ा होना, जिसके ऊपर चढ़कर फंदा लगाने की आशंका
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाना, शरीर पर अन्य किसी भी हिस्से पर ना चोट और ना खरौंच बताई गई
- घर के सामने वाले बंगले पर लगे सीसीटीवी कैमरे में शुभांगना का घर भी नजर आता है, लेकिन रात साढ़े नौ बजे से सुबह पता चलने तक घर पर किसी का नहीं आना नजर आना
- पड़ोसियों ने बताया शनिवार सुबह नौकरानी जोर से रोने लगी, तब ही आवाज सुनी

यूं पति के खिलाफ दर्ज किया मामला

- पति से अलग हुए चार माह से अधिक हो गए और पति को सीतापुरा स्थित कॉलेज की सदस्यता से निकाल दिया गया, लेकिन शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे अचानक पति कॉलेज पहुंचा, सीसीटीवी कैमरे के सामने रहकर मोबाइल पर बातचीत करना, कॉल डिटेल निकलवा रही है पुलिस
- जासूसी कंपनी से शुभांगना पर निगरानी रखवाना
- शराब पीकर शुभांगना के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करना
- पति द्वारा अन्य महिलाओं से अवैध संबंध बनाना
- कॉलेज के रुपए निकालकर अय्यासी में उड़ाना
- पोस्टमार्टम के बाद शव भी पिता ने ही लिया
- जिस मकान में रह रही है, वह भी शुभांगना के पिता ने गिफ्ट किया