16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयंती पर याद किए जा रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, व्यक्तित्व-कृतित्व से ली जा रही प्रेरणा

Shyama Prasad Mukherjee Birth Anniversary - डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती आज - भाजपा की ओर से जगह-जगह हो रहे कार्यक्रम - श्रद्धांजलि के साथ व्यक्तित्व-कृतित्व को कर रहे याद - मोदी-शाह-नड्डा से लेकर राजे-पूनिया-कटारिया ने किया नमन    

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर।

भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी को आज उनकी जयंती ( Shyama Prasad Mukherjee Birth Anniversary ) पर याद किया जा रहा है। राजस्थान भाजपा की ओर से आज प्रदेश के सभी पार्टी कार्यालयों पर स्वर्गीय मुखर्जी को श्रद्धांजली दी जा रही है। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिए उनके कृतत्व को याद किया जा रहा है।

गौरतलब है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। उनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे। बीए और लॉ की उपाधि अर्जित करने के बाद वे इंग्लैंड चले गए थे, जिसके बाद वे वहां से बैरिस्टर बनकर स्वदेश लौटे।

डॉ मुखर्जी 33 वर्ष की अल्पायु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। इस पद पर नियुक्ति पाने वाले वे सबसे कम आयु के कुलपति थे। वे मानवता के उपासक व सिद्धांतवादी नेता भी थे। उन्होंने भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में बुलंदियों को छुआ। वे एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता के रूप में प्रेरणास्त्रोत माने जाते हैं।


भाजपा नेता कर रहे याद

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया।