
जयपुर।
भारतीय जनता पार्टी आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक, शिक्षाविद् और चिन्तक डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती मना रही है। देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिये डॉ मुखर्जी के पार्टी और देश के लिए दिए गए योगदान को याद किया जा रहा है। प्रदेश बी हाज्पा मुख्यालय में भी डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर तीन दिवसीय प्रदेशव्यापी अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई। अभियान में हर बूथ पर कम से कम 10 पौधे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता यहाँ मौजूद रहे।
इधर, डॉ श्यामाप्रसाद मुख़र्जी के जन्म जयंती पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की सभा को संबोधित किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, ‘एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नही चलेंगे' का नारा देने वाले, कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले, जनसंघ के संस्थापक आदरणीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।‘
वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने डॉ मुखर्जी को नमन करते हुए कहा है, ‘डॉ. मुखर्जी जी के आदर्श, मूल्य व सिद्धांत हम सभी के लिए मार्गदर्शक व प्रेरणादायी हैं। मानवता के सच्चे उपासक तथा सिद्धान्तवादी व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय मुखर्जी मानव मात्र की सेवा को ही ईश्वर की सेवा मानते थे। उन्होंने आजीवन राष्ट्र हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया तथा अपने अलौकिक विचारों से देशवासियों को एकजुट रहने की सीख दी।‘
Published on:
06 Jul 2020 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
