
SI Paper Leak Case: जयपुर। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द होगी या फिर बरकरार रखा जाएगा। इस पर अब स्थिति साफ होने लगी है। दरअसल, भजनलाल सरकार ने साफ कर दिया है कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी। ऐसे में अब सभी की नजरें हाईकोर्ट के आने वाले फैसले पर टिकी हैं।
एसआई पेपर लीक मामले को लेकर सुनवाई से पहले आज सरकारी की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट जवाब पेश किया गया। सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने हाईकोर्ट में जवाब पेश किया। जिसमें बताया गया है कि अभी सरकार एसआई भर्ती रद्द करने को लेकर फैसला नहीं ले सकती हैं।
सरकार की ओर से हाईकोर्ट में जवाब पेश किया गया। जिसमें कहा गया है कि अभी एसआई पेपर लीक मामले की जांच चल रही है। पेपर लीक में शामिल 50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, 2 आरपीएससी सदस्यों सहित करीब 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, इनमें से अधिकतर को जमानत मिल चुकी है।
डमी और नकल करने वाले करीब 20 ट्रेनी एसआई को हमने सस्पेंड कर दिया है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे में अभी सरकार भर्ती रद्द करने जैसा फैसला नहीं ले सकती हैं।
इधर, सरकार के जवाब का याचिकाकर्ता के वकील ने विरोध किया। हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि सरकार की ओर से गोलमोल जवाब दिया गया है। सरकार सिर्फ गुमराह करने का प्रयास कर रही है। ऐसे में हम इसका विरोध करते है।
यह भी पढ़ें
बता दें कि पेपर लीक मामले में अब तक एसओजी 50 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 25 जमानत पर बाहर हैं। वहीं, पुलिस विभाग ने 20 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड कर चुका है, जिन्हें हाल ही में पोस्टिंग मिली थी।
यह भी पढ़ें
Published on:
09 Jan 2025 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
