2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धी ‘गदर 2’ में सहायक निर्देशक, सोलो राइडर विजया पहुंची उमिंगला, चमकी ‘सितारा’

पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्रों में जमाई अपनी धाक, बनीं इंस्पिरेशन

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Aug 02, 2023

सिद्धी 'गदर 2' में सहायक निर्देशक, सोलो राइडर विजया पहुंची उमिंगला, चमकी 'सितारा'

सिद्धी 'गदर 2' में सहायक निर्देशक, सोलो राइडर विजया पहुंची उमिंगला, चमकी 'सितारा'

जयपुर। लड़कियों से अक्सर टीचर, मैनेजर, सेक्रेटरी, पब्लिक रिलेशंस जैसे व्हाइट कॉलर जॉब के फ्रेम में ही फिट होने की उम्मीद की जाती है। हालांकि, लड़कियों ने इस भ्रांति को हर बार न केवल तोड़ा है, बल्कि अपने आपको उन क्षेत्रों में साबित भी किया है, जिन्हें महिलाओं के लिए बहुत ईजी गोइंग नहीं माना जाता। आज मिलिए ऐसी ही तीन महिलाओं से जो न केवल अपना पैशन फॉलो कर रही हैं, बल्कि अपनी-अपनी फील्ड में पहचान भी बना रही हैं। जयपुर की सिद्धी हिरावत, विजया शर्मा और पिंकसिटी आईं इंटरनेशनल फोटोग्राफर सितारा कार्तिकेयन ने साबित किया,सपने देखो क्योंकि वो पूरे भी होते हैं।

अद्भुत अनुभव रहा 'गदर 2'
बनीपार्क की रहने वाली सिद्धी हिरावत ने अपकमिंग मेगा बजट फिल्म 'गदर 2' में निर्देशक अनिल शर्मा की अस्टिटेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। 10 साल टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद, सिद्धी पहली बार किसी फिल्म में एडी के तौर पर काम कर रही हैं। पत्रिका प्लस से बातचीत में सिद्धी ने बताया, 'मैंने निर्माता एकता कपूर के साथ काफी काम किया है। अनिल शर्मा जी ने इंटरव्यू लेने के बाद मुझे एडी चुना।'
सिद्धी ने बताया, 'डायरेक्टर के विजन को पर्दे पर उतारने का काम एडी करता है। इस फिल्म को बनाने के दो साल में, मैंने बहुत सीखा। हमने हिमाचल प्रदेश में जीरो डिग्री में काम किया है। 'मैं निकला गड्डी ले के' हमने यहीं शूट किया। फिल्म में दिखाया गया हिंदुस्तान का सेट हिमाचल का ही है। वहीं पाकिस्तान के दृश्य लखनऊ के इमाम बाड़ा और घंटाघर के आस-पास शूट किये हैं। सनी सर, अमीशा और अनिल सर बहुत फ्रेंडली हैं। मेरे लिए यह सपना सच होने जैसा है, क्योंकि 'गदर' मैंने बचपन में देखी थी और आज 22 साल बाद मैं उसी के सीक्वल का हिस्सा हूं।'

वर्ल्डस हाइएस्ट मोटरेबल पास है उमिंग ला
भांकरोटा निवासी विजया शर्मा जयपुर की सोलो बाइक राइडर हैं। 9 जुलाई को चलकर वह 21 जुलाई को लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास उमिंग ला (19024 फीट) पहुंची। इस दौरान उन्होंने करीब 5 हजार किमी का सफर बाइक से तय किया। विजया का कहना है कि बाइक से उमिंग ला पहुंचने वाली वह राजस्थान की अकेली सोलो बाइक राइडर हैं। वह इससे पहले कश्मीर से कन्याकुमारी तक 104 घंटे में बाइक से सफर कर चुकी हैं।

अच्छी फोटो वही, जो वन्यजीवों की दुनिया में बदलाव लाए
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम कर चुकीं 18 वर्षीय कोयम्बटूर निवासी सितारा कार्तिकेयन मंगलवार को जयपुर में थीं। पत्रिका प्लस से बातचीत में उन्होंने बताया, 'मेरे लिए एक अच्छी फोटो वही है, जो दुनिया को एक कहानी बता सके, जिससे वन्यजीवों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव हों। अगर दुनिया पर अपनी फोटोग्राफी से हम कोई प्रभाव डाल पाते हैं, तब हमारा सफल होगा। वन्यजीवों के बारे में जागरूकता लाने और इको सिस्टम में उनके महत्व को बताने के लिए फोटोग्राफी एक अहम भूमिका निभा रही है। डिजिटल कैमरा आने के बाद यह ट्रेंड और बढ़ा है। वन्यजीवों के संरक्षण के लिए लोगों को उनके महत्व के बारे में बताना एक कड़ी चुनौती है।'

सोशल मीडिया ने बढ़ाया चलन
सितारा का कहना है कि टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया ने सेंक्चुरी और जंगलों में लोगों की आवाजाही बढ़ा दी है। इससे वन्यजीवों का जीवन भी डिस्टर्ब हो रही है। हमें शौक के लिए प्रकृति के बनाए नियमों को नहीं तोडऩा चाहिए।