
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सांसद हनुमान बेनीवाल (फोटो: सोशल मीडिया)
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को हुई संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। अभ्यर्थियों को जो ओएमआर शीट दी गई, उसमें से वीक्षक और अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर का कॉलम ही गायब मिला। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। वहीं, सांसद हनुमान बेनीवाल ने भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग की।
हालांकि, चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि ओएमआर शीट में से साइन का कॉलम तकनीकी खामी के कारण मिसप्रिंट हो गया। बता दें कि बोर्ड की ओर से रविवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर में आयोजित हुई परीक्षा में 62.77 फीसदी उपस्थिति रही। परीक्षा 2200 पदों के लिए कराई गई थी।
हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा में प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार करने का एक नया कारनामा करके दिखाया है। शाम को शहीद स्मारक पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पत्रकार वार्ता की और भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग की है। आरोप लगाया कि इससे ओएमआर शीट बाद में भरकर मनचाहे अभ्यर्थियों को चयनित किया जा सकेगा। उन्होंने चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज को बर्खास्त करनेे की मांग की है। साथ ही आरएएस 2018 की सभी उत्तर पुस्तिकाओं को सार्वजनिक करने की मांग की।
इधर, चयन बोर्ड के अध्यक्ष राज का कहना है कि ओएमआर शीट में से साइन का कॉलम तकनीकी खामी के कारण मिसप्रिंट हो गया है। इसी के चलते हस्ताक्षर नहीं हुए, लेकिन हस्ताक्षर नहीं होने से ओएमआर शीट नहीं बदली जा सकती। शीट पर अभ्यर्थी का रोल नंबर और बुकलेट नंबर होते हैं। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट को आसानी से पहचान सकता है।
Updated on:
19 May 2025 07:48 am
Published on:
19 May 2025 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
