राजू ठेहट की हत्या आपसी रंजिश के चलते हरियाणा से शूटर्स बुलाकर करवाई गई है। आनंदपाल गिरोह से जुड़े सुभाष बराल व अन्य की भूमिका जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। अब तक की जांच में यह साफ हो गया है कि हरियाणा से शूटर्स मनीष उर्फ बच्चिया ने बुलाए थे। मनीष ने भी गिरफ्तार शूटर्स के आकाओं से बात की थी।