1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब पर पत्थरबाजी, जयपुर में भड़का सिख समाज, पीएम को लिखा पत्र

गुरुनानक देव के जन्म स्थान पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब में शुक्रवार को पाकिस्तान के शरारती लोगों द्वारा किए गए पत्थरबाजी, घेराव और हमले को लेकर जयपुर में सिख समाजबंधुओं ने शनिवार रोष व्यक्त किया

2 min read
Google source verification
a6.jpg

हर्षित जैन / जयपुर। गुरुनानक देव के जन्म स्थान पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब में शुक्रवार को पाकिस्तान के शरारती लोगों द्वारा किए गए पत्थरबाजी, घेराव और हमले को लेकर शहर में सिख समाजबंधुओं ने शनिवार रोष व्यक्त किया। समस्त सिख समाज, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां व समूह सिख जत्थे बंदियों ने इसकी निंदा की है। गौरतलब है कि शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर भीड़ ने बड़ा हमला किया। भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव किया। साथ ही ननकाना साहिब गुरुद्वारे का नाम बदलने और सिखों को वहां से भगाने के नारे लगाए। इस दौरान काफी संख्या में सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे में फंस गए।

राजापार्क स्थित गुरुद्वारा के बाहर विभिन्न गुरुद्वारों के प्रतिनिधि, महिलाओं और बच्चों ने प्रदर्शन किया। राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद करो के नारे, वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह के जयघोष के बीच सभी ने पाकिस्तान पर शरारती लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

वैशालीनगर स्थित गुरुद्वारा के सामने सचिव जोगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शांतिपूर्र्ण काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया। सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं इस शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा किया जाए। यह बिल्कुल गलत है। अध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह, सदस्य जसपाल सिंह ने कहा कि सिख समाज ने हमेशा मानवता की सेवा की है। समाजबंधुओं ने सख्त से सख्त कार्रवाई के साथ सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की।


पीएम को लिखा पत्र
उधर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह ने पाकिस्तान सरकार पर अपराधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। सिंह ने बताया कि भारत समेत विश्व में रह रहे सिख समुदाय इससे काफी आहत है। इसके अलावा सिख बेटी के धर्म परिवर्तन भी भी निंदा की है। साथ ही पत्र में सिख समुदाय की उ्देलित भावनाओं से अवगत करवाया।