
ऐसी बीमारी, जिसने एक-एक कर परिवार के चार सदस्य छीन लिए
जयपुर. दौसा. कुण्डल. काली पहाड़ी ग्राम पंचायत के खोर्रा कला में जीर्ण-शीर्ण घर में चार मासूम और बूढ़ी दादी। बस और कोई नहीं बचा इस घर में। वजह सिलिकोसिस बीमारी। इसके चलते एक के बाद एक परिवार के चार सदस्य काल कवलित होते गए। सिलिकोसिस और क्षय रोग से एक साल के भीतर परिवार के मुखिया रेवड़ सिंह (55) उसके पुत्र जितेन्द्र सिंह (25) छोटे पुत्र महेंद्र सिंह (38), उसकी पत्नी संतोष कंवर और दूसरे पुत्र रेवड़ सिंह की मौत हो चुकी है। महेंद्र सिंह के बच्चों पर तो जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट गया। 14 दिन पहले मां की मौत और अब सोमवार को पिता भी चल बसे। महेन्द्र की दो पुत्री काजल (18), ज्योति (9) और दो पुत्र रविन्द्र सिंह (12), राहुल (7) का रो-रोकर बेहाल है। परिवार में एकमात्र 6 5 वर्षीय दादी कोयल कंवर भी अपने परिवार के सदस्यों को लगातार खोने के कारण इतनी टूट चुकी है कि वो रो-रो कर बार-बार बेसुध हो रही है। आस-पास के पड़ौसी उसको संभालकर ढांढ़स बंधाते नजर आए।
कर्जा लेकर कराया इलाज, अब कौन चुकाए...?
रुंधे गले से कोयल कंवर ने बताया कि उसने अपने पति रेवड़सिंह, छोटे बेटे जितेन्द्र सिंह, बड़े बेटे महेन्द्र सिंह और बहू संतोष कंवर का इलाज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उसने जयपुर एसएमएस से लेकर, दौसा, करौली, अलवर सहित कई स्थानों पर कर्जा लेकर इलाज कराया, लेकिन भगवान उससे इस कदर रूठा कि एक के बाद एक करके उसके सुहाग, कलेजे के टुकड़े और बहू को छीन लिया। अब कर्जा चुकाना तो दूूर अब उनके घर में राशन का सामान तक नहीं है। ऐसे में वह कैसे तो बच्चों का पेट भरेगी और किस प्रकार उधार लिए गए कर्जे को चुकाएगी। कोयल कंवर को एक ओर परिवार के खत्म होने का तो दूसरी ओर बच्चों के पालन-पोषण और उधार लिया कर्जा उसकी हिम्मत को तोड़ रहा था।
इस तरह चला मौत का सिलसिला
परिवार के मुखिया रेवड़ सिंह की मौत 27 सितम्बर 2017 को, पुत्र जितेन्द्र सिंह की मौत टीबी से 24 अप्रेल 2017 को, बहू संतोष कंवर की मौत टीबी से 5 अगस्त 2018 को और महेन्द्र सिंह की मौत सिलिकोसिस बीमारी से 20 अगस्त 2018 को हुई।
परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को पालनहार योजना से जोडक़र, बच्चों के लालन-पालन, राशन सामग्री उपलब्ध करवाने सहित आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की है।
Published on:
22 Aug 2018 01:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
