20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधीकैंप बस अड्डे में बड़ी खामी: पार्किंग से ऊपर चढ़ने को बना दी एस्केलेटर, नीचे उतरने की सुविधा देना भूले

सिंधीकैंप बस स्टैंड पर प्लान व इंजीनियरिंग के विपरीत बने नए टर्मिनल में कई खामियां सामने आ रही हैं। नए टर्मिनल में पार्किंग से ऊपर चढऩे के लिए एस्केलेटर हैं, लेकिन नीचे उतरने के लिए नहीं हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
सिंधीकैंप बस अड्डे में बड़ी खामी : पार्किंग से ऊपर चढऩे को बना दी एस्केलेटर, नीचे उतरने की सुविधा देना भूले

सिंधीकैंप बस अड्डे में बड़ी खामी : पार्किंग से ऊपर चढऩे को बना दी एस्केलेटर, नीचे उतरने की सुविधा देना भूले

जयपुर । सिंधीकैंप बस स्टैंड (Sindhicamp Bus Stand) पर प्लान व इंजीनियरिंग के विपरीत बने नए टर्मिनल में कई खामियां सामने आ रही हैं। नए टर्मिनल में पार्किंग से ऊपर चढऩे के लिए एस्केलेटर हैं, लेकिन नीचे उतरने के लिए नहीं हैं। अभी टर्मिनल का केवल ग्राउंड फ्लोर काम में आ रहा है, लेकिन पहली मंजिल पर फूड कोर्ट सहित अन्य सुविधाएं शुरू होनी हैं। यात्री एस्केलेटर की मदद से ऊपर तो चढ़ जाएगा, मगर नीचे उतरने के सीढिय़ां खोजनी पड़ेंगी। जिम्मेदार नीचे उतरने के लिए एस्केलेटर लगाना ही भूल गए।

ये कमियां भी सामने आईं

आपातकालीन स्थिति में निकलने का इंतजाम ही नहीं

टर्मिनल में दो सीढिय़ां हैं, दोनों ही टर्मिनल के भीतर ही उतरती हैं। एक ग्राउंड फ्लोर पर तो दूसरी पार्किंग में। आपातकालीन स्थिति में टर्मिनल से सीधे बाहर निकलने का कोई इंतजाम नहीं है। इन खामियों के कारण टर्मिनल का केवल ग्राउंड फ्लोर ही काम में आ पा रहा है।

आरोप की जांच जूनियर अधिकारी को

सिंधीकैंप बस अड्डे के नए निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहे हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारी हनुमान सहाय भारद्वाज ने रोडवेज प्रशासन पर टर्मिनल के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। शिकायत सीएमओ तक पहुंची तो रोडवेज एमडी को जांच के आदेश दिए। रोडवेज एमडी ने शिकायत की जांच लेखाधिकारी को दे दी, जबकि उनसे कई सीनियर अधिकारी रोडवेज में मौजूद हैं। ऐसे में जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं।