24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनू निगम के ट्वीट पर शान ने रखी इस तरह राय

सोशल मीडिया से परेशान न हूं इसलिए 11 बजते ही फोन कर देता हूं ऑफ

2 min read
Google source verification
singer shaan

जयपुर . सोनू निगम ने लाउडस्पीकर को लेकर सोशल मीडिया पर हाल ही मीडिया में दोबारा दिन बयान पर उनके पुरानी और खास दोस्तों में शामिल शान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जयपुर में रियलिटी शो 'द वॉयस इंडिया किड्स' के प्रमोशन के लिए आए शान ने सोनू निगम का सपोर्ट किया।

यह भी पढें :गुलाबी नगर में सजा संगीत का मंच, देखें कौन—कौन से सितारे पहुंचे

उन्होंने कहा कि सोनू का हाल ही यह कहना कि उनके ट्वीट को लोगों ने अलग तरीके से लिया और ऐसे लोग जो उन्हें जानते हैं, वो भी इस दौरान सोशल मीडिया में उनकी बातों को नहीं समझ पाएं और उन्होंने लाउडस्पीकर मामले में उनके खिलाफ प्रतिक्रिया दे दी। शान ने कहा कि सोनू इंडस्ट्री के अच्छे सिंगर्स में शामिल है, लेकिन सोशल मीडिया का सुरूर ही ऐसा है कि कई बार आपको जानने वाले लोग भी इसके अट्रेक्शन में पढ़कर तुरंत प्रतिक्रिया दे देते हैं। ऑनलाइन हर इंसान के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है। इससे लोगों को अच्छी एक्सपोजर भी मिल रहा है।

यह भी पढें :सलमान के साथ काम करना चाहता है यह सिंगर


आज हम जैसे सिंगर्स को भी अपने फैंस से जुडऩे के लिए फिल्म और एलबम का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आज मेरा भी इंटरनेट पर सॉन्ग लॉन्च हो रहा है, जिसे लेकर एक्साइटेड हूं। लेकिन जरूरी है कि हम सोशल मीडिया और इंटरनेट का सही दिशा में उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आम से लेकर खास तक सभी को अट्रैक्ट करता है और कई बार लोग भावुक होकर वहां अपनी बात रखते हैं। यह ह्यूमन नेचर है, लेकिन मैं इन सबसे बचने के लिए रात के 11 बजते ही अपना फोन स्विच ऑफ कर देता हूं, ताकि ऐसा मेरे साथ ना हो। मेरे लिए लाइफ में हेल्थ, फैमिली और चरित्र सबसे ज्यादा इम्पॉर्टेंट है और ये ही मेरा सेटिस्फेक्शन फैक्टर है।