
नोटबंदी के बाद आम आदमी की स्थिति हर दिन बिगड़ती जा रही है। जनता की कतारें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं बैंकों में कैश लगभग खत्म हो गया है। इसके चलते बैंकों ने अब तय तारीख से पहले ही पुराने नोटों की बदली भी बंद कर दी है।
वहीं चेक से भी बैंक अब एक बार में सिर्फ दो हजार रुपए ही दे रहे हैं। बैंक सूत्रों के अनुसार आरबीआई के पास पहली खेप में छह हजार करोड़ रुपए आए थे और उसके बाद अगली दो खेप में नौ हजार करोड़ आए। यानी आरबीआई ने बैंकों की चेस्टों को 15 हजार करोड़ रुपए का वितरण किया था, जो कि स्थिति को देखते हुए ऊंट के मुंह में जीरा दिख रहा है। ऐसे में परेशान आम आदमी है।
एटीएम से कैश लो या फिर चेक से एक ही बात
अब एटीएम व चेक से कैश निकासी एक समान हो गई है। एटीएम से एक दिन में में ढाई हजार की निकासी हो रही थी वहीं अब कैश की कमी के चलते बैंक चेक पर 2 हजार ही दे रहे हैं। चेक से हफ्ते में 24 हजार तक की निकासी की जा सकती है।
आज नोट बदली का आखिरी दिन
24 नवंबर नोट बदलने की आखिरी तारीख है। सरकार समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाना चाहती। पट्रोल पम्प, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे व अस्पतालों भी 24 नवंबर के बाद पुराने नोट नहीं चलेंगे।
- 18,000 करोड़ की निकासी 8 नवंबर से अब तक प्रदेश में
- 15,000 करोड़ रिजर्व बैंक ने दिए थे बैंकों को
- 3,000 करोड़ के सड़े नोट (नष्ट करना था) डाले बाजार में
Published on:
24 Nov 2016 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
