25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालिकाआें के सिर पर एेसे चढ़ा गुस्सा कि तोड़ डाले सारे कानून कायदे

बालिकाआें के सिर पर एेसे चढ़ा गुस्सा कि तोड़ डाले सारे कानून कायदे

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

RAJESH MEENA

Apr 26, 2018

shelter home

shelter home

बालिका सुधार गृह से भागी छह बालिकाएं गार्ड शौच करने गई थी चाबी से गेट खोलकर भागी

जयपुर। गार्ड को चकमा देकर गांधी नगर स्थित बालिका सुधार गृह से आज सुबह छह बालिकाएं भाग निकली। घटना का पता चलते ही बालिका सुधार गृह प्रशासन में हडकम्प मच गया और आनन-फानन में बालिकाओं की तलाश शुरू की।

सूचना पर बजाज नगर व गांधी नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बालिकाओं की तलाश शुरू की। तीन बालिकाओं को पुलिस ने जगतपुरा से पकड़ लिया, जबकि तीन की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार गांधी नगर बालिका सुधार गृह से सुबह करीब छह बजे मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर छह बालिकाएं भाग निकली।

घटना के दौरान सुरक्षा गार्ड शौच करने गई थी। इसी का फायदा उठाकर बालिकाएं दरवाजा खोलकर वहां से निकल गई। जांच अधिकारी एएसआई सुल्तानसिंह ने बताया कि बालिका सुधार गृह से छह बालिकाएं सुबह गार्ड को चकमा देकर निकल गई थी इस पर रेलवे स्टेशन और बस स्टेण्ड पर निगरानी बढ़ा दी गई।

इसी दौरान तीन बालिकाओं के जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी होने की जानकारी मिली। वहां से बालिकाओं को पकड़कर वापस बालिका गृह लाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बालिकाएं यहां से क्यों भागी इसकों लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। फरार तीन बालिकाओं की तलाश की जा रही है।

बालिका सुधार गृह से भागी बालिकाओं की उम्र सौलह से अट्टारह साल के बीच है। चाबी रखी थी टेबल पर- गांधी नगर बालिका सुधार गृह की सुरक्षा गार्ड शौच के लिए जाने के दौरान मुख्य गेट की चाबी टेबल पर रख कर चली गई। इसी दौरान बालिकाएं टेबल पर चाबी पड़ी देखकर वहां पर पहुंची और भागने की सारी योजना बना ली।

चाबी उठाकर उन्होंने गेट खोला और वहां से भागने लगी। इसी दौरान सुरक्षा गार्ड वहां आई और उसने बालिकाओं का पीछा किया लेकिन तब तक बालिकाएं काफी दूर जा चुकी थी। सुरक्षा गार्ड ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी और प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर बालिकाओं की तलाश शुरू की।