
हथियार की नोक पर ज्वैलर्स को लूटने वाले छह बदमाश गिरफ्तार
विद्याधर नगर थाना पुलिस ने ज्वैलर्स के साथ 50 लाख रुपए की सोना चांदी और नकदी लूटने के मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित के खास दोस्त ने ही उसके खिलाफ लूट की साजिश रची थी। पुलिस अब मुख्य आरोपी की तलाश कर रही हैं।
डीसीपी (क्राइम) अमृता दुहन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हिसार हरियाणा निवासी नवदीप (25) पुत्र सत्यवान, झज्जर हरियाणा निवासी नसीब (23) पुत्र नरेश, महेन्द्रगढ़ हरियाणा निवासी विवेक (20) पुत्र सुरेन्द्र चुरू निवासी अमित (26) पुत्र मानसिंह, पनियाला निवासी मंजीत सिंह (21) पुत्र सुरेश और मंजीत सिंह (25) पुत्र हरी सिंह को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल बरामद की हैं, जिसे उन्होंने लूट के बाद 35 हजार रुपए में खरीदी थी। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में श्रीनाथ टावर विद्याधर नगर निवासी महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह सोना चांदी का व्यापार करता है। 26 अक्टूबर को सोना चांदी बेचने के लिए बीकानेर गया था। पार्टी के मना करने पर सोना चांदी नहीं बिकी तो वह 27 अक्टूबर को रात लगभग 11 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए रवाना हुआ था। 28 अक्टूबर को सुबह करीब 5 बजे अल्का सिनेमा सीकर रोड से घर आने के लिए बैट्री रिक्शा किराया कर घर के लिए रवाना हुआ। रिक्शे में बैठकर परशुराम सर्किल पहुंचा तभी बाइक सवार तीन लड़के आए और रिक्शे के आगे बाइक लगाकर तमचा दिखाकर सूटकेस जिसमें सोना चांदी, रुपया और आधार कार्ड, बिल रखा था, छीनकर ले गए थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद नवदीप, नसीब, विवेक, मंजीत सिंह, सुरेश कुमार और मंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अमित के पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद की हैं।
दोस्त ने ही किया था दगा
गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि घटना का मुख्य आरोपी सुनील सोनी आपराधिक प्रवृत्ति का है। पूर्व में भी सुनील के खिलाफ पांच प्रकरण सुनारों के साथ धोखाधड़ी का दर्ज हैं। आरोपी सुनील सोनी पुलिस थाना माणक चौक के प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में गया था। इस दौरान उसकी मुलाकात कोटपुतली निवासी संदीप जाट से हुई थी। सुनील डेढ़ महीने पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था। इसके बाद संदीप जाट ने अपने मित्र मंजीत से सम्पर्क करवाया। दोनों ने मिलकर सुनारों के साथ लूट की वारदात करने की योजना बनाई। इस आरोपी मंजित ने अपने गांव के दोस्त मंजीत को तैयार किया और आपस में सम्पर्क करके नवदीप, नसीब विवेक और अमित को वारदात करने के लिए तैयार कर लिया। इसके लिए उन्हें मुहाना थाना इलाके में किराए का मकान दिलवाकर ठहरा दिया और सुनील सोनी लूट की योजना को तैयार करने लग गया। सुनील ने फर्जी आधार से नयी मोबाइल सिम खरीदकर पूर्व तैयार योजना के अनुसार लूट की वारदात को अंजाम दिया।
जिस दोस्त को लूटा उसके जरिए उधार ले रखे है पचास लाख रुपए
आरोपी सुनील सोनी का परिवादी महेन्द्र कुमार अग्रवाल से घरेलू सम्पर्क है और खास दोस्त है। आरोपी सुनील कुमार ने परिवादी के माध्यम से 50 लाख रुपए उधार भी ले रखे है। आरोपी सुनील सोनी 27 अक्टूबर को परिवादी को फोन किया और उसे मालूम हुआ कि महेन्द्र कुमार बीकानेर में गया है जहां सोना चांदी बिका नहीं है। इस पर सुबह बाइक और अपनी गाड़ी से महेन्द्र अग्रवाल की पहचान करवा दी और साथियों ने वारदात को अंजाम देकर महावीर नगर स्थित किराए के प्लैट पर छोड़कर लूट का माल लेकर वापस आ गया। तथा अपने साथियों को 9 लाख रुपए दिए जिसे आरोपियों ने आपस में बांट लिया। आरोपियों ने एक नई थार जीप भी खरीद ली।
Published on:
11 Nov 2021 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
