18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह महीने का पीएचडी प्री कोर्स वर्क अब होगा ऑनलाइन

- उच्च शिक्षा विभाग ने शोध कर उठाया कदम - चार सदस्य कमेटी का किया गठन - अब शिक्षक आसानी से कर सकेंगे पीएचडी - ऑनलाइन होने से बढ़ेगी पीएचडी प्री कोर्स की पारदर्शिता

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nishi Jain

Oct 31, 2019

छह महीने का पीएचडी प्री कोर्स वर्क अब होगा ऑनलाइन

छह महीने का पीएचडी प्री कोर्स वर्क अब होगा ऑनलाइन


जयपुर

पीएचडी प्री कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है कि अब छह महीने का पीएचडी प्री कोर्स वर्क ऑनलाइन भी हो सकेंगा।पीएचडी प्री कोर्स वर्क ऑनलाइन करने से शिक्षकों को राहत मिलेगी। ऐसे शिक्षकों को कोर्स वर्क की पढ़ाई के लिए छुट्टी लेने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। पीएचडी प्री कोर्स वर्क और उसकी परीक्षा दोनों ऑनलाइन होगी। फिलहाल उच्च शिक्षा विभाग ने इससे निपटने के लिए पढ़ाई और परीक्षा ऑनलाइन करने का फैसला लिया है।

ये होंगे टीम सदस्य
उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी 10 दिन मेँ ऑनलाइन प्रक्रिया से संबंधित अपना प्रस्ताव देगी और इसके बाद इसमें बदलाव किया जाएगा।उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गठित की गई कमेटी में संयुक्त शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. राजीव पांडेय, सहायक निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. बीएल शर्मा, राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद प्रयागराज के डॉ. अशोक कुमार वर्मा और राजकीय महाविद्यालय बादलपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा शामिल हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने वर्ष 2021 से शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पीएचडी अनिवार्य कर दी है।