
छह महीने का पीएचडी प्री कोर्स वर्क अब होगा ऑनलाइन
जयपुर
पीएचडी प्री कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है कि अब छह महीने का पीएचडी प्री कोर्स वर्क ऑनलाइन भी हो सकेंगा।पीएचडी प्री कोर्स वर्क ऑनलाइन करने से शिक्षकों को राहत मिलेगी। ऐसे शिक्षकों को कोर्स वर्क की पढ़ाई के लिए छुट्टी लेने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। पीएचडी प्री कोर्स वर्क और उसकी परीक्षा दोनों ऑनलाइन होगी। फिलहाल उच्च शिक्षा विभाग ने इससे निपटने के लिए पढ़ाई और परीक्षा ऑनलाइन करने का फैसला लिया है।
ये होंगे टीम सदस्य
उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी 10 दिन मेँ ऑनलाइन प्रक्रिया से संबंधित अपना प्रस्ताव देगी और इसके बाद इसमें बदलाव किया जाएगा।उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गठित की गई कमेटी में संयुक्त शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. राजीव पांडेय, सहायक निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. बीएल शर्मा, राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद प्रयागराज के डॉ. अशोक कुमार वर्मा और राजकीय महाविद्यालय बादलपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा शामिल हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने वर्ष 2021 से शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पीएचडी अनिवार्य कर दी है।
Published on:
31 Oct 2019 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
