
देखे फोटो: सूडान से लौटे छह राजस्थानी नागरीक
केन्द्र सरकार के प्रयासों के बाद सूडान में फंसे राजस्थान के लोगों का लौटना शुरू हो गया है। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवस्तव ने बताया कि शुक्रवार को राजस्थान के छह लोग जयपुर एयरपोर्ट पहंचे। इनमें जयपुर के शांति नगर हसनपुरा निवासी 62 वर्षीय हबीब खान और उनकी पत्नी शबनम भी पहुंची। इसके अलावा सीकर के दशरथ सिंह, व दशरथ सिंह, चूरू के ओमकार सिंह और बीकानेर निवासी उत्तम भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से सभी को अलग अलग गाड़ियों से इनके घर रवाना किया है।
हसनपुरा निवासी हबीब खान ने बताया कि सात दिन तो घरों से निकल ही नहीं सके। घर के चारो तरफ धमाके हो रहे थे और अंधेरा ही अंधेरा था। केन्द्र सरकार और राजस्थान सरकार के सहयोग से आज सकुशल अपने घर पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि पालम एयरफोर्स स्टेशन एयरपोर्ट पर सी17 ग्लोबलमास्टर फ्लाइट से 24 प्रवासी राजस्थानी लौटे। सूडान से 65 राजस्थानियों के फंसे होने की सूचना थी। अबतक 62 लोगों को सकुशल लाया जा चुका है।
Published on:
29 Apr 2023 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
