15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से पश्चिम बंगाल के लिए छह ट्रेन को मंजूरी

पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) ने अपने प्रवासियों को ( For their Emigrants ) राजस्थान से ले जाने ( From Rajasthan ) के लिए छह ट्रेनों ( Six Trains ) को मंजूरी ( Clearance ) दी है। ये ट्रेन 18 मई से तीन जून ( 18 May to 3 June ) तक पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के निवासियों को राजस्थान से लेकर ( To be Operated ) जाएंगी। ( Jaipur News )

2 min read
Google source verification
राजस्थान से पश्चिम बंगाल के लिए छह ट्रेन को मंजूरी

राजस्थान से पश्चिम बंगाल के लिए छह ट्रेन को मंजूरी

-18 मई से तीन जून तक चलेंगी

-विभिन्न जिलों के निवासियों को लेकर जाएंगी

-पैदल जा रहे श्रमिकों से इंतजाम होने तक शिविरों में इंतजार करने को कहा

जयपुर। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) ने अपने प्रवासियों को ( For their Emigrants ) राजस्थान से ले जाने ( From Rajasthan ) के लिए छह ट्रेनों ( Six Trains ) को मंजूरी ( Clearance ) दी है। संभागीय आयुक्त के.सी. वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि ये ट्रेन 18 मई से तीन जून ( 18 May to 3 June ) तक पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के निवासियों को राजस्थान से लेकर ( To be Operated ) जाएंगी। ( Jaipur News ) बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लिए भी लगातार ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश-बिहार जाने वाले श्रमिकों को जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराने का आग्रह किया है जिससे, उन्हें इन ट्रेनों के जरिए गंतव्य तक भिजवाया जा सके।

-ये रहेगा ट्रेनों के संचालन का कार्यक्रम

वर्मा ने बताया कि बंगाल सरकार की ओर से श्रमिकों को राजस्थान से ले जाने के लिए मंजूर की गई पहली ट्रेन पाली से 18 मई को रवाना होगी। इसके बाद 20, 28 एवं 30 मई को जयपुर से तीन ट्रेन पश्चिम बंगाल जाएंगी। शेष दो ट्रेन एक एवं तीन जून को जयपुर से बंगाल के श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को लेकर रवाना होंगी।

-बंगाल के श्रमिकों को जल्द रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश

उन्होंने बंगाल के श्रमिकों को जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा है ताकि उनको व्यवस्थित रूप से रवाना किया जा सके। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के लिए साधनों की लगातार व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने पैदल दूसरे राज्यों में जा रहे सभी श्रमिकों से साधनों की व्यवस्था होने तक श्रमिक शिवरों में इंतजार करने को कहा है।

-बसों से भी श्रमिकों को भेजा जा रहा उत्तर प्रदेश

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उत्तरप्रदेश जाने वाले 102 श्रमिकों को महुवा, दौसा के श्रमिक शिविर से बसों के माध्यम से भरतपुर होते हुए हाथरस के लिए रवाना किया गया है। इसी प्रकार बस्सी के श्रमिक शिविरों से भी पांच बसों में उत्तर प्रदेश के 195 श्रमिकों को रवाना किया गया है। वर्मा ने बताया कि अन्य राज्यों के लिए भी ट्रेनों का संचालन लगातार जारी है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग