scriptउपचुनाव के बीच नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 67 आईएएस अधिकारियों के तबादले | sixty seven IAS officers transferred in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

उपचुनाव के बीच नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 67 आईएएस अधिकारियों के तबादले

-दो संभागीय आयुक्त और आठ जिला कलेक्टर भी बदले, डीपीआर कमिश्नर महेंद्र सोनी को परिवहन विभाग में कमिश्नर लगाया, राजेंद्र भट्ट नए डीपीआर कमिश्नर, संभागीय आयुक्त समित शर्मा को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में शासन सचिव लगाया, , जितेंद्र कुमार जयपुर के नए संभागीय आयुक्त, अन्य सेवाओं से आईएएस में प्रमोट हुए चार अधिकारियों को भी मिली फील्ड पोस्टिंग

जयपुरApr 08, 2021 / 09:17 am

firoz shaifi

Secretariat

Secretariat

फिरोज सैफी/जयपुर।

प्रदेश में उपचुनावों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है । सरकार ने देर रात 67 आईएएस अधिकारियों की जंबो सूची जारी की है। इस सूची में कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं। दो संभागीय आयुक्त और 8 जिला कलेक्टरों को भी बदला गया है।

जयपुर के संभागीय आयुक्त समित शर्मा को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग का शासन सचिव नियुक्त किया गया है। उदयपुर के टीएडी आयुक्त जितेंद्र कुमार उपाध्याय को जयपुर का नया संभागीय आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रहे दिनेश कुमार यादव को उदयपुर का नया संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है।

डीपीआर कमिश्नर पर गिरी गाज
वहीं दूसरी ओर डीपीआर कमिश्नर महेंद्र सोनी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नाराजगी भारी पड़ी है। सोनी को डीपीआर कमिश्नर के पद से हटाकर परिवहन विभाग में कमिश्नर नियुक्त किया गया है। हाल ही में हुई कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के प्रति जागरूकता के प्रचार प्रसार की कमी को लेकर सूचना जनसंपर्क विभाग पर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद माना जा रहा था कि महेंद्र सोनी की छुट्टी तय है।

महेंद्र सोनी की जगह देवस्थान विभाग के आयुक्त राजेंद्र भट्ट को नया डीपीआर कमिश्नर बनाया गया है। कार्मिक विभाग की की ओर से जारी आईएएस अधिकारी की सूची में सबसे हैरानी वाला नाम महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के पति डॉ. घनश्याम का भी है। डॉ घनश्याम मेडिकल सेवा से आईएएस में प्रमोट हुए हैं। उनके साथ ही चार अन्य सेवाओं से आईएस में प्रमोट हुए अधिकारियों को भी फील्ड पोस्टिंग दी गई है।

आईपीएस- आरएएस अधिकारी की सूची जल्द
सूत्रों की माने तो आईएएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अब आईपीएस और आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जल्द जारी होने वाली है। उपचुनाव के बीच नौकरशाही में हो रहे तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री ने साफ संकेत दिए हैं कि गुड गवर्नेंस से किसी प्रकार का समझौता नहीं चलेगा।

गौरतलब है कि ब्यूरोक्रेसी को लेकर सरकार के मंत्री और विधायक लगातार दबाव बनाए हुए थे। माना जा रहा है कि तबादला सूची में मंत्रियों और विधायकों के डिजायर को अहमियत दी गई है।

इन अधिकारियों के तबादले
-सुबोध अग्रवाल- अतिरिक्त मुख्य सचिव खान पेट्रोलियम विभाग जयपुर
– पवन कुमार गोयल, अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड जयपुर
-भास्कर सावंत, प्रमुख शासन सचिव कृषि उद्यानिकी जयपुर
– कुंजी लाल मीणा प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग जयपुर
-अजिताभ शर्मा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन
-आलोक गुप्ता- प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विभाग जयपुर
-गायत्री राठौड़, प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग संपदा मोटर गैराज
-नारायण लाल मीणा, शासन सचिव उच्च तकनीकी शिक्षा जयपुर
-केके पाठक, शासन सचिव ग्रामीण विकास राजस्थान जयपुर
-रवि जैन आयुक्त वाणिज्य कर विभाग जयपुर
– समित शर्मा शासन सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर
– पीसी किशन, शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर
सुरेश गुप्ता- शासन सचिव गृह विभाग जयपुर -जितेंद्र कुमार उपाध्याय,संभागीय आयुक्त जयपुर
– दिनेश कुमार यादव, संभागीय आयुक्त उदयपुर
-छगन लाल श्रीमाली, निदेशक प्राच्य विद्या संस्थान, जोधपुर
-सुधीर शर्मा, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
-नरेश कुमार ठकराल, विशिष्ट सचिव वित्त विभाग जयपुर
-बाबूलाल मीणा, रजिस्ट्रार, राजस्व मंडल अजमेर
– अभिषेक भगोतिया- आयुक्त ईजीएस राजस्थान जयपुर
-प्रतिभा सिंह, सीएमडी जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन
-महेश शर्मा सीएमडी, राजस्थान राज्य भंडारण निगम जयपुर

-जाकिर हुसैन, जिला कलेक्टर गंगानगर
– महेंद्र सोनी परिवहन आयुक्त जयपुर
-शैली किशनानी-संयुक्त शासन सचिव, टीएडी जयपुर
-किशोर शर्मा सदस्य राजस्व मंडल अजमेर
– रेणू जयपाल-जिला कलेक्टर प्रतापगढ़
-घनेन्द्र चतुर्वेदी, अतिरिक्त महानिदेशक,एचसीएम रीपा जयपुर
-परमेश्वर लाल, संयुक्त शासन सचिव न्याय विभाग जयपुर
विश्राम मीणा, सचिव राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर
-नेहा गिरी, रजिस्ट्रार राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर
-महेंद्र कुमार पारख, भूप्रबंध आयुक्त निदेशक बंदोबस्त जयपुर।
-हिरदेश कुमार शर्मा, जिला कलेक्टर बाड़मेर -नलिनी कठौतिया निदेशक आईसीडीएस जयपुर -सोहनलाल शर्मा, निदेशक राजस्थान राज्य कृषि विपणन जयपुर

-जयपुर मेघराज सिंह, जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ -शक्ति सिंह राठौड़, प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम एवं उद्योग विभाग जयपुर
– प्रज्ञा केवलरामानी आयुक्त टीएडी उदयपुर -अभिमन्यु कुमार, आयुक्त उद्यानिकी जयपुर -अनुपमा जोरवाल, संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर
– ताराचंद मीणा, जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ -रुक्मणि रियार, अतिरिक्त आयुक्त, विनियोजन और रीको जयपुर
-ओम प्रकाश कसेरा, प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खनिज निगम लिमिटेड उदयपुर
– हिमांशु शर्मा, जिला कलेक्टर भरतपुर
– नथमल डिडेल, सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण
-नम्रता वृषनी, जिला कलेक्टर जालौर
-चिनमयी गोपाल, जिला कलेक्टर टोंक
-पूजा कुमारी पार्थ, सीईओ जिला परिषद जयपुर -श्वेता चौहान, सीईओ जिला परिषद जिला कार्यक्रम समन्वयक पाली
– उत्सव कौशल, अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग जयपुर
– अवधेश मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर
– अक्षय गोदारा आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण
-गौरव सैनी ,सीईओ जिला परिषद अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक इजीएस अजमेर
– देवेंद्र कुमार, संयुक्त शासन सचिव गृह जयपुर
– श्रीनिधि बीटी, सीईओ जिला परिषद कार्यक्रम समन्वयक झालावाड़
-सौम्या झा सीईओ जिला परिषद टोंक
-अतुल प्रकाश, एसडीएम बाली
-अभिषेक सुराना एसडीएम माउंटआबू सिरोही -देशल दान एसडीएम पाली
-राम प्रकाश एसडीएम ब्यावर
– अर्पणा गुप्ता, एसडीएम गिरवा उदयपुर
– डॉ घनश्याम निदेशक पंचायती राज जयपुर -सीताराम जाट, संयुक्त शासन सचिव राजस्व जयपुर
– हेमपुष्पा शर्मा, संयुक्त शासन सचिव वित्त जयपुर -शरद मेहरा अतिरिक्त आयुक्त वेट एंड आईटी वाणिज्य कर विभाग जयपुर है।

Home / Jaipur / उपचुनाव के बीच नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 67 आईएएस अधिकारियों के तबादले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो