
जयपुर। प्रदेश के 6 जिलों में गुरूवार को जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए पहले चरण के चुनाव में में 62.36 फीसदी मतदान हुआ। पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान जोधपुर की केरु में 72.22 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं सबसे कम सिरोही की रेवदर पंचायत में 49.54 फीसदी मतदान हुआ। मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ और शाम 5.30 बजे संपन्न हुआ।
चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। आयोग ने दूसरे और तीसरे चरण में भी लोगों से शांतिपूर्ण चुनाव की अपील की है। पहले चरण में प्रदेश के 6 जिलों जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर और सिरोही जिले की 25 पंचायतों के 519 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया गया था पहले चरण में 9 पंचायत समिति सदस्य पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे।
हालांकि मतदान समाप्ति के समय शाम 5.30 बजे तक 61.58 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि गांवों की सरकार के लिए सुबह 7:30 बजे से ही मतदान के लिए मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई थी।
सुबह 10 बजे 12.83 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 26.88 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 47.24 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 61.58 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। मतदान समाप्ति तक यह प्रतिशत 62.36 तक पहुंच गया। अधिकतर गांवों में ग्रामीण मतदाता रंग-बिरंगी पोशाकों में पूरे उत्साह के साथ मतदान करते नजर आए।
Published on:
26 Aug 2021 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
