24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर जिले के स्किल आइकन को किया सम्मानित

जयपुर जिले के स्किल आइकन को किया सम्मानित- विश्व युवा कौशल दिवस मनाया

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Jul 15, 2021

 Skill icon of Jaipur district honored

Skill icon of Jaipur district honored

Jaipur विश्व युवा कौशल दिवस पर जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने आरएसएलडीसी (RSLDC) की ओर से चुने गए जयपुर जिले के पांच स्किल आइकन (Skill Icon) को सम्मानित किया। इस मौके पर स्किल आइकन को ब्लैजर, सर्टिफिकेट्स और 11 हजार रूपए की राशि का चैक दिया गया। जिला कलक्टर ने सभी सम्मानित स्किल आइकन को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय स्वरोजगार से जुड़ने और स्वावलम्बी बनने का है। हाथ का हुनर जरूरी है, जिससे युवाओं स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। स्किल आइकन के रूप में सम्मानित होने वालों में पिंकी कुमारी वर्मा, रवि शंकर अग्रवाल, अनामिका जोशी, कविता शर्मा, प्रियंका सैनी शामिल हैं। सभी स्किल आइकन ट्रेनिंग कर विभिन्न सेक्टर में अच्छी सैलेरी पैकेज पर काम कर रहे हैं।

बाल संरक्षण से जुड़े पहलु पर हुई चर्चा
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक हुई। इसमें जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने राजकीय सम्प्रेषण गृह, शिशु गृह, बालिका गृह की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से इस पर चर्चा की और मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत कोरोना की वजह से माता-पिता खो चुके बच्चों को इसका लाभ देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी, जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक रोहित जैन, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।