
SKRU: विश्वविद्यालय बंद लेकिन पढ़ाई जारी
जयपुर, 2 मई
कोविड को देखते हुए भले ही स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (एसकेआरयू) (Swami keshvanand agriculture university) और उसके अधीनस्थ शैक्षणिक इकाइयां बंद हो लेकिन यहां शैक्षणिक कार्य पहले की तरह ही चल रहा है। 19 अप्रैल से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, ऐसी स्थिति में समस्त बीएससी, एमएससी, और पीएचडी की कक्षाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं। कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। क्लास टीचर्स लेक्चर्स का पावर प्वॉइंट प्रजेंटेशन बना कर स्टूडेंट्स के साथ शेयर कर रहे हैं। कॉलेज वेबसाइट पर भी इन लेक्चर्स को अपलोड किया जाता है। ईमेल द्वारा भी स्टूडेंट्स के साथ लेक्चर नोट्स को शेयर किया जाता है।
गूगल मीट से हो रही क्लास अध्यापक और विद्यार्थियों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए .गूगल मीट,वेब एक्स आदि का लिंक बना कर कक्षाओं के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया जाता है और कक्षा के निर्धारित समय पर शिक्षक विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेज भी लेते हैं। लाइव इंटरेक्शन द्वारा विद्यार्थियों का शंका समाधान भी किया जाता है। गूगल मीट क्लास में साधारणतया 70 से 80 प्रतिशत विद्यार्थी जुड़ते हैं और एक क्लास 50 मिनट की होती है।
विवि ने उपलब्ध करवाया कैमरा
विश्वविद्यालय ने सभी शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास के लिए कम्प्यूटर के साथ लगाने के लिए कैमरा उपलब्ध करवाया है। शिक्षक पावर प्वॉइंट प्रजटेंशन देते हैं। कैमरे की मदद से ग्राफिक्स इत्यादि भी दिखाए जाते हैं और नोट्स को व्हाट्सएप ग्रुप और ईमेल के माध्यम से स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट मैटर भी शेयर किया जाता है।
इनका कहना है,
हम प्रयासरत हैं कि कोविड के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो। उनकी ऑनक्लास क्लास चल रही है। टीचर्स नियमित रूप से अपनी क्लास ले रहे हैं। कृषि विज्ञान व अनुसंधान क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थी कोरोना महामारी से संबंधित परेशानियों को समझते हैं और ऑनलाइन शिक्षण में सहयोग करते हैं।
प्रो. आरपी सिंह, कुलपति
स्वामी केशवानंद कृषि विवि
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान हमने स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लास ली थी। वहीं प्रक्रिया इस बार भी अपना रहे हैं। रिमोट एरिया में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए नेट कनेक्टिविटी की समस्या आती है ऐसे में उनके लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिससे पढ़ाई बाधित नहीं हो।
डॉ. आईपी सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता,
स्वामी केशवानंद कृषि विवि
Published on:
02 May 2021 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
