19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“पीकू” को मिला बेस्ट मूवी अवॉर्ड

फादर-डॉटर के रिलेशन पर बेस्ड मूवी "पीकू" को हाल ही मेलबॉर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट मूवी का अवॉर्ड दिया गया..

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudha Verma

Aug 17, 2015

deepika padukone

deepika padukone

मुंबई। फिल्म "पीकू" का डिफरेंट सब्जेक्ट ऑडियंस को काफी पसंद आया था। फादर-डॉटर के
रिलेशन पर बेस्ड इस मूवी को हाल ही मेलबॉर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट मूवी
का अवॉर्ड दिया गया।



साथ ही बेस्ट डायरेक्टर और एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। डायरेक्टर
शुजित सरकार और एक्टर इरफान खान को यह सम्मान मिला। सिम्पल और इमोशनल तरीके
से दिखाई गई इस स्टोरी को बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता मिली थी। फिल्म की टीम यह अवॉर्ड
पाकर काफी खुश है।


उधर, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म "दम लगा के हईशा" स्टार
भूमि पेडणेकर को दिया गया। अवॉर्ड के बाद भूमि का कहना था, "मैं बहुत खुश हूं। इससे
मुझे अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलेगी।"

गौरतलब है कि शुजित सरकार के
निर्देशन में बनी फिल्म "पीकू" मे मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन, इरफान खान और
दीपिका पादुकोण है।