21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live Report… बात परकोटा को स्मार्ट सिटी बनाने की, रेलिंग और बरामदे नहीं हो रहे दुरुस्त

  —दौरे में जगह—जगह मिलीं खामियां तो स्वायत्त शासन सचिव ने ठीकरा पिछली सरकार पर फोड़ा

2 min read
Google source verification
0101_1.jpg

जयपुर. विश्व विरासत (World Heritage) परकोटे (Walled city) को संवारने ने लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। परकोटा को स्मार्ट बनाने की बात हो रही है, लेकिन शनिवार को स्वायत्त शासन (DLB) सचिव भवानी सिंह देथा को करीब चाढ़े चार घंटे के दौरे में टूटी रेलिंग, जर्जर बरामदे और सीवर के खुले ढक्कन कई जगह मिले। इसको लेकर वे नाराज भी हुए। बात ज्यादा न बिगड़े तो पिछली सरकार पर सब कुछ डालने की कोशिश की। कहा कि स्मार्ट सिटी (Smart City) के शुरुआत में काम को लेकर काफी दिक्कतें थीं। उन्होंने दावा कि बेहतर तरीके से काम हो और समय से काम पूरे हों, इसके लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।
इससे पहले सुबह 8:30 बजे न्यू गेट (New Gate) से दौरे की शुरुआत हुई। बापू बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, पुरानी बस्ती, संजय सर्किल, महाराजा स्कूल, किशनपोल बाजार, दरबार स्कूल के बाद चार दरवाजा पर जाकर दौरा खत्म हुआ। करीब दस किमी का के दौरे में विधायक अमीन कागजी (MLA Ameen Kagazi), स्मार्ट सिटी सीईओ (Smart City CEO) अवधेश मीणा और निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

व्यापारियों ने भी बताई समस्याएं
—जयपुर व्यापार महासंघ (JVM) के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने देथा को स्मार्ट सिटी के काम के दौरान आ रहीं समस्याओं के बारे में बताया। बरसात के दिनों में दुकानों में पानी भर गया। बरामदों से लेकर दुकानों में छत से पानी आया। देथा ने अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
—अव्यवस्थित पार्किंग (Parking) और मनमानी को लेकर भी व्यापारियों ने सवाल खड़े किए। इसके लिए उन्होंने निगम आयुक्त अवधेश मीणा को दिक्कतें दूर करने को कहा। दौरे के बाद आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की और पार्किंग स्थलों को बेहतर बनाने पर चर्चा की।


वर्जन....
व्यापारियों के सुझाव आए हैं, उन पर अमल किया जाएगा। पार्किंग की दिक्कत सामने आई है। काम बेहतर तरीके से हों, समय से पूरे हों, इसके निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कुछ काम जल्द शुरू होंगे। उससे रैंकिंग और बेहतर होगी। जहां तक विकास कार्यों की बात है तो वह जन मंशाओं के अनुरूप स्मार्ट सिटी बोर्ड निर्णय लेता है।
—भवानी सिंह देथा, सचिव, स्वायत्त शासन विभाग


नगरीय विकास मंत्री (UDH Minister) शाांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) से मिलकर विकास कार्य देखने का अनुरोध किया था। उसके बाद यह दौरा हुआ है। हम चाहते हैं कि जो काम हो रहे हैं, उससे परकोटे की सूरत बदले। जब सभी काम पूरे हो जाएंगे, उसके बाद बदला हुआ स्वरूप दिखाई देगा। चारदिवारी में सैलानी बहुत आते हैं। उनको अच्छा माहौल मिलेगा तो संख्या और बढ़ेगी।
—अमीन कागजी, विधायक