11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर के इस मुख्य गेट को कर दिया गया बंद, यह है कारण

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर के इस मुख्य गेट को कर दिया गया बंद, यह है कारण

जयपुर. स्मार्ट राह पर चलने के लिए वाहन चालकों को परकोटे में हौसले का इम्तिहान देना होगा। पहले छोटी चौपड से अजमेरी गेट का रास्ता बंद किया गया था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को नेहरू बाजार से अजमेरी गेट के बाहर जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। प्रमुख बाजार में एकतरफा यातायात पूरी तरह बंद किए जाने से अन्य बाजारों में यातायात भार पड़ेगा, ऐसे में वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से चलना होगा। यातायात पुलिस रास्ता बंद करते ही सक्रिय नजर आई वहीं इस काम में प्रोजेक्ट के गार्ड भी लोगों का सहयोग करेंगे।

परेशान न हों, इस रास्ते का करें प्रयोग
छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट और अब नेहरू बाजार से अजमेरी गेट का रास्ता बंद किए जाने से वाहन चालकों को त्रिपोलिया बाजार, न्यू गेट होते हुए परकोटे से बाहर निकलना होगा। नेहरू बाजार से वाहन चालक यादगार के पीछे स्थित सकडी गली का भी उपयोग कर रहे हैं। यातायात पुलिस शुक्रवार से ही वाहन चालकों की समझाइश में लग गई।

सुबह बंद मिला रास्ता, लगा जाम
यह रास्ता गुरुवार देर रात बंद किया गया। शुक्रवार सुबह बंद रास्ते से स्थानीय लोगों से लेकर व्यापारी और राहगीर परेशान होते रहे। कई लोगों को तो अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान तक पैदल चलकर ही जाना पड़ा। वहीं दिन भर बाजार में लोग परेशान होते दिखे। दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी।

बोले दुकानदार... व्यापार हो जाएगा ठप
व्यापारियों का कहना है कि बार-बार रास्ते बंद होने से पूरा बाजार अस्त व्यस्त हो रहा है। इससे व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा। पहले मेट्रो, अब स्मार्ट सिटी नुकसान कर रहे हैं। अब यहां पर भी अव्यवस्थाओं की मार पडऩा शुरू हो गई है। व्यापार पूरी तरह से बिगड़ जाएगा।

बारिश हुई तो बढ़ सकते हैं दिन
प्रोजेक्ट के अधिकारी इस काम को 45 दिन में खत्म करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन बारिश होती है तो काम कुछ दिन और आगे बढ़ सकता है।