1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर के बाद अब नागौर में एक और शाही शादी, दुल्हन बनेगी स्मृति ईरानी की बेटी शर्लिन

खींवसर फोर्ट में होगी शाही शादी, रेतीले धोरों में होगा संगीत का कार्यक्रम, खींवसर फोर्ट और रिसोर्ट में आवभगत के लिए लगाए चयनित कर्मचारी

less than 1 minute read
Google source verification
smrati irani

जैसलमेर के बाद अब नागौर में एक और शाही शादी, दुल्हन बनेगी स्मृति ईरानी की बेटी शर्लिन

जयपुर। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने जैसलमेर में मंगलवार को अग्नि को साक्षी मान शादी कर जीवन की नई पारी शुरू की। इस शादी के बाद राजस्थान में एक और शाही शादी होनी है। यह शादी है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल की।

शनेल नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में मंगेतर अर्जुन भल्ला से 9 फरवरी को सात फेरें लेंगी। उनकी शादी के लिए फोर्ट को 7 से 9 फरवरी तक तीन दिन के लिए बुक किया गया है। खींवसर फोर्ट में कई बड़ी शादियां हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों में कई नामी गिरामी हस्तियां रिसोर्ट एवं फोर्ट में पहुंचेगी।

बुधवार को पहुंचेंगी स्मृति ईरानी

जानकारी के अनुसार शादी की तैयारियों के चलते स्मृति ईरानी मंगलवार को पहुंचने वाली थी, लेकिन बाद में उनका आना कैंसिल हो गया। वो बुधवार को यहां पहुंचेगी। बुधवार को ही मेहंदी और हल्दी की रस्म होगी। रात में म्यूजिकल नाइट इवेंट होगा। 9 फरवरी गुरुवार को रीति-रिवाज के साथ शादी होगी। वहीं उनके पति जुबिन ईरानी मंगलवार को आ गए हैं।

पूर्व मंत्री देख रहे इंतजाम
समारोह में करीब चार दर्जन विशेष मेहमान शामिल होंगे। इस शाही शादी को लेकर खींवसर फोर्ट एवं आकला स्थित डेजर्ट रिसोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आयोजन की पूरी देखरेख स्वयं पूर्व मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर कर रहे हैं। यह फोर्ट पूर्व कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का है। ईरानी और खींवसर परिवार के बीच करीबी संबंध हैं।

एनआरआई है भल्ला
अर्जुन भल्ला प्रवासी भारतीय हैं। वे कनाडा में रहते हैं। भल्ला लीगल एक्सपर्ट हैं और कनाडा की कई बड़ी कंपनियों में लीगल कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं, वहीं शनेल एडवोकेट हैं।