18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo : एसएमएस अस्पताल जयपुर से आया नया अपडेट, रेजिडेंट डॉक्टर्स ने खोला मोर्चा

SMS Hospital Jaipur New Update : जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने के बाद सचिन शर्मा (23 वर्ष) की शुक्रवार को मौत हो गई। आक्रोशित परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इसके बाद एक कमेटी का गठित किया गया। जिस के आधार पर अस्पताल के अस्थि विभाग के सहायक आचार्य डॉ. एस.के. गोयल, रेजिडेंट डॉक्टर दौलत राम और रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. रिषभ चलाना को एपीओ किया गया है, जबकि पॉलीट्रोमा वार्ड के नर्सिंग ऑफिसर अशोक कुमार वर्मा को निलम्बित किया गया है। जिसके बाद एसएमएस अस्पताल रेजिडेंट डॉक्टर्स नाराज हो गए। रेजिडेंट डॉक्टर्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। रेजिडेंट डॉक्टर्स आज सुबह 9 से 11 बजे तक कार्य बहिष्कार किया।

2 min read
Google source verification
sms_hospital_resident_doctors.jpg

SMS Hospital Jaipur New Update : एसएमएस अस्पताल के नाराज रेजिडेंट डॉक्टर्स।

sms_hospital_resident_doctors_5.jpg

SMS Hospital Jaipur New Update : रेजिडेंट डॉक्टर्स ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा।

sms_hospital_resident_doctors_4.jpg

SMS Hospital Jaipur New Update : रेजिडेंट डॉक्टर्स आज सुबह 9 से 11 बजे तक किया कार्य बहिष्कार।

sms_hospital_resident_doctors_3.jpg

SMS Hospital Jaipur New Update : एसएमएस अस्पताल की व्यवस्थाएं बिगड़ी। हजारों मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

sms_hospital_resident_doctors_2.jpg

SMS Hospital Jaipur New Update : रेजिडेंट डॉक्टरों का आरोप, सचिन की मौत के मामले में उनके साथियों के खिलाफ बगैर जांच के कार्रवाई की गई। ऐसे में एपीओ आदेश को निरस्त किया जाए। अन्यथा बड़े स्तर पर रेजिडेंट डॉक्टर्स आंदोलन करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़