28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड में एसएमएस की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण: महान्ति

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल की वेबिनारमंडल स्तरीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजनप्रभारी सहायक जिला कमिश्नर, सचिव, संयुक्त सचिव और सहायक सचिव ने वेबिनार में लिया हिस्सावेबिनार की अध्यक्षता स्टेट चीफ कमिश्नर जेसी महान्ति ने कीस्काउट गाइड एसएमएस के बारे में जनजागृति पैदा करें

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 18, 2021

कोविड में एसएमएस की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण: महान्ति

कोविड में एसएमएस की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण: महान्ति



जयपुर, 18 मई
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर (Rajasthan State India Scouts and Guides State Headquarters Jaipur) की ओर से मंगलवार को कॉविड 19 के प्रति जागरुकता को लेकर वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्टेट चीफ कमिश्नर जेसी महान्ति (State Chief Commissioner JC Mahanati) ने की। महान्ति ने कहा कि स्काउट गाइड रोवर रेंजर रैली और रंगोली के माध्यम से आमजन को कोविड के प्रति जागरुकता का संदेश दे रहे हैं। वह अस्पताल में भी वैक्सीनेशन के काम में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उनका कहना था कि कोविड के दौरान सबसे बड़ी भूमिका एसएसएस की है। उनका कहना था कि एस का मतलब सोशल डिस्टेंस, एम का मतलब मास्क और एस का मतलब सेनेटाइजर से है। इस अवसर पर जयपुर मंडल के मंडल चीफ कमिश्नर एसके सोलंकी ने भी कोविड 19 पर रोशनी डालते हुए जयपुर मंडल के स्काउट गाइड की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में प्रसन्नता व्यक्त की और उपस्थित डॉक्टर से कई सवाल किए, जिनका बाद में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने उत्तर देते हुए जानकारी प्रदान की।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के आचार्य डॉ. रमन शर्मा का कहना था कि कोविड की तीसरी लहर देखने का मौका नहीं मिले इसके लिए सेल्फ डिसीजन आवश्यक है। मास्क ही बचाव है ध्यान रहे कहीं चूक ना हो। सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर होम्योपैथिक और कोटा मंडल के उपप्रधान डॉ. मुकेश दाधीच ने कहा कि मास्क ही बचाव है, ध्यान रहे कहीं चूक ना हो। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर आचार्य डॉ. अजय माथुर ने वैक्सीनेशन के बारे से समझाया, बाहर काम कर रहे स्काउट गाइड को अच्छी क्वॉलिटी के मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी। वेबिनार को संचालन मंडल मुख्यालय जयपुर के सहायक राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत ने किया । इस दौरान जयपुर मंडल के 53 स्थानीय संघों के100 से अधिक प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर, सचिव, संयुक्त सचिव, सह सचिव और स्काउट गाइड के पदाधिकारी ऑनलाइन वेबिनार में मौजूद थे।