
तस्करी का फंडा, कोई आलू के नीचे तो कोई चारे में छिपा कर ले जा रहा शराब
शराब तस्कर शराब की तस्करी करने में रोजाना नए नए फंडे अपना रहे हैं। कोई ट्रक में आलू के नीचे शराब भरकर ले जा रहा था, तो कोई चारे में छिपाकर तस्करी करके ले जा रहा हैं। दो दिन पहले पुलिस कमिश्नरेट की गिरफ्त में आया ट्रक चालक ट्रक में पचास लाख रुपए कीमत की शराब लेकर जा रहा था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने ट्रक में दवाई ले जाने की बात कही। ट्रक चालक ने दवाई की बिल्टी दिखाते हुए कहा कि वह ट्रक में दवाई भरकर ले जा रहा हैं। इस पर पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसके अंदर शराब भरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चालक कबीरपुर बागवाला एटा यूपी निवासी निरजीत कुमार यादव (31) पुत्र राजबीर को गिरफ्तार कर उसके पास से अंग्रेजी शराब की 575 पेटी बरामद की हैं। इसी तरह सीआईडी जयपुर की क्राइम ब्रांच टीम ने आलू के बोरों के नीचे शराब भरकर ले जा रहे तस्करों को पकड़ा। गौरतलब है कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 880 प्रकरण दर्ज कर 1123 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
ट्रक चालक को लेकर हरियाणा गुरुग्राम पहुंची पुलिस
उधर भांकरोटा में शराब तस्करी में पकड़े गए चालक निरजीत कुमार यादव ने बताया कि वह हरियाणा गुरुग्राम से अवैध शराब भरकर गुजरात ले जा रहा था। इसके लिए उसे एक चक्कर के १८ हजार रुपए दिए गए थे। पुलिस आरोपी को लेकर गुरुग्राम हरियाणा पहुंची जहां पुलिस उससे यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शराब से भरा ट्रक किसने उसे दिया था और गुजरात में किस जगह सप्लाई होनी थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटा रही हैं।
आलू के नीचे ले जा रहे थे शराब
उधर सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने पाली के सदर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते पचास लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब की 355 पेटियां बरामद की। पुलिस ने ट्रक जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शराब से भरा ट्रक गुजरात जा रहा था। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ट्रक को भगाने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को जब्त कर दो दो जनों को पकड़ लिया। पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की 355 पेटियां जब्त की। पुलिस ने बताया कि ट्रक के अंदर आलू भरे हुए थे, उसके नीचे शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी।
इन तरीकों ने चौकाया
जून में डूंगरपुर में पुलिस से बचने के लिए तेल के पीपों में शराब भरकर सील लगाकर ले जा रहे थे तस्कर, चालक सहित दो जनों को किया था गिरफ्तार
जून- डूगरपुर में डीजे वाली गाड़ी और कोटा स्टोन से भरे ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे शराब
जुलाई- धौलपुर में तस्करों ने स्कूल बस में भर रखी थी शराब
अक्टूबर - सीकर में पकड़ी शराब को फोम के गद्दों के नीचे भर रखा था
Published on:
29 Dec 2021 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
