
राजस्थान की चौमूं तहसील क्षेत्र के गांव उदयपुरिया में रैगरों के मोहल्ले में एक शख्स के घर के बाहर समारोह आयोजित किया जा रहा था, जिसमें डीजे पर परिजन व रिश्तेदार नाच-गाना कर रहे थे। इसी दौरान सात-आठ फीट लंबा काला सांप घुस गया, जिसे मौजूद कुछ लोगों ने देखा तो शोर मचा दिया। इनकी आवाज सुनकर लोग डीजे बंद कर मौके पर पहुंचे। क्षेत्र के स्नैक कैचर्स और गोप्रेमी मुकेश सौंकिल को बुलाया गया, जिसने सांप को बमुश्किल पकड़कर जंगल में छोड़ा।
इसके बाद मोहल्ले के बाशिंदों ने चैन की सांस ली। जानकारी के अनुसार रविवार रात रैगरों का मोहल्लों में भैरव मंदिर के पास रहने वाले रघुवीरप्रसाद नंगलिया के घर में समारोह आयोजित किया जा रहा था। इसमें उसके रिश्तेदार व अन्य लोग भी शामिल हुए थे। खाने-पीने के साथ डीजे बज रहा था, जिस पर युवा नाच- गा रहे थे। इसी दौरान घर के अंदर सात-आठ फीट लंबा सांप घुस गया, जिस पर घर में बैठे कुछ लोगों ने देखा तो चिल्ला उठे, लेकिन डीजे बजने के कारण उनकी आवाज नहीं सुनी तो वे भागकर बाहर गए और डीजे बंद करवाकर सांप घुसने की जानकारी दी।
इसके बाद मौजूद लोगों में खलबली मच गई। वहीं सांप सीढि़यों के पास कुुंडली मारकर बैठ गया। कुछ लोग इसे मारना चाहते थे, जबकि कुछ लोगों ने इसे पकड़कर जंगल छुड़वाने की बात कही। इस पर स्नैक कैचर्स साैंकिल को सूचना दी, जिस पर वह मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद मौजूद लोगों ने चैन की सांस ली। इस बारे में स्नैक कैचर्स सौंकिल का कहना है कि सांप निकलने पर उसे मारे नहीं, बल्कि उसे पकड़वाकर जंगल में छुडवा दें।
Published on:
31 Oct 2023 10:18 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
