24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर सहित कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, राजस्थान में छूटी धूजणी

माउंट आबू में पारा जमाव बिन्दु पर

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Dec 17, 2023

rajasthan weather

rajasthan weather

जयपुर. कश्मीर सहित कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते प्रदेश में सर्दी का असर तेज हो चला है। मौसम शुष्क होने की वजह से रात के पारे में लगातार गिरावट का दौर जारी है। माउंट आबू में पारा जमाव बिन्दु पर टिक हुआ है। विभाग की माने तो राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, जिसके चलते आने वाले दिनों में सर्दी का असर और तेज होगा।

राजधानी जयपुर में भी सर्दी का असर बना हुआ है। जयपुर में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियश दर्ज किया गया। इसके चलते रविवार को सुबह तेज सर्दी का असर रहा। हल्की हवा चलने से गलन भी रही। हालांकि धूप खिलने के बाद लोगों को सर्दी से हल्की राहत मिली। जयपुर मौसम केंद्र ने अगले हफ्ते नए पश्चिम विक्षोभ के एक्टिव होने का पूर्वानुमान जताया है। माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर पीछले काफी दिनों से बना हुआ है। जिसके चलते बर्फ भी देखने को मिल रही है। सीकर, फतेहपुर, चुरू, जैसलमेर में भी तापमान गिरने का सिलसिला जारी है।

पश्चिमी विक्षोभ हो सकता है सक्रिय

राजस्थान में जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार कई जिलों में आगामी एक हफ्ते तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद 23-24 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है। इसके बाद बारिश भी देखने को मिल सकती है। फिलहाल आगामी एक हफ्ते तक मौसम शुष्क बना रहेगा।

पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी

माउंट आबू में बर्फ जमने और जैसलमेर में तापमान गिरने से वहां पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ गई है। राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बर्फ देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आ रहे रहे हैं।