जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी व बारिश के बाद ठिठुरन का असर शनिवार को जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में भी देखने को मिला। सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र में शीतलहर चलने के साथ ही शनिवार को शहर सहित आसपास के गांवों में दिनभर ठिठुरन रही। शुक्रवार देर रात के बाद शीतलहर चलने से सर्दी के तेवर तीखे हो गए व शनिवार दिनभर ठिठुरन रहने से सुबह स्कूल जाने वाले नौनिहाल गर्म कपड़ों में दुबके नजर आए। सुबह जल्दी उठने वाले लोगों ने सूर्योदय के बाद ही रजाई छोड़ी। आसमान में बादल छाए रहने से धूप भी कम ही खिली। सर्द हवाओं के चलने से बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे घरों में ही दुबके रहे।
सीमलवाड़ा उपखंड क्षेत्र में भी शनिवार सुबह से ही लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे रहे। शनिवार सुबह से दिनभर जैकेट, स्वेटर, मफलर, कोट, टोपी, शॉल व कंबल में लोग नजर आए। बाजारों में दुकानें सुबह देर से खुलीं व शाम होते-होते सड़कों पर सन्नाटा छा गया। पीठ, सीमलवाड़ा, धम्बोला, कुंआ, चीखली व आसपास के गांवों में सर्द हवाओं से जनजीवन सिमट कर रह गया।