27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारी के समक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने लगार्इ उठक-बैठक, वायरल हुआ फोटो

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पाली के सहायक निदेशक जयप्रकाश चारण के समक्ष कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जस्साराम मेघवाल की ऊठक-बैठक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Apr 03, 2017

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पाली के सहायक निदेशक जयप्रकाश चारण के समक्ष कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जस्साराम मेघवाल की ऊठक-बैठक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

रविवार को सहायक निदेशक के खिलाफ विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने एवं परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। जस्साराम ने रिपोर्ट दी कि हाल ही में ट्रांसफर होकर सुमेरपुर से फालना छात्रावास आया। टी.ए. का 1640 रुपए का बिल पास करवाने के लिए 27 मार्च को चारण से मिला था।

मीडियाकर्मी के सामने कैसे करवा सकता हूं

- षड्यंत्र के तहत यह सब कुछ किया गया है। विभाग के आला अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। जल्द ही प्रेस वार्ता करूंगा। जस्साराम जिस समय मेरे ऑफिस में आया, उस समय मीडियाकर्मी मेरे पास बैठे थे। जस्साराम ने आते ही बिल नहीं पास करने की बात ऊंची आवाज में की। उसके बाद खुद ही ऊठक-बैठक लगाने लगा। इतने में वहां बैठे मीडियाकर्मी ने फोटो क्लिक कर लिए। ये तो संभव ही नहीं है कि एक मीडियाकर्मी के सामने अपने ही कर्मचारी से ऊठक-बैठक करवाऊं। पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

जयप्रकाश चारण, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पाली।

ये भी पढ़ें

image