16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

रंगबिरंगी लाइटों से जगमग होंगे सोडाला एलिवेटेड और दुर्गापुरा फ्लाईओवर

पीडब्ल्यूसी की बैठक में हुआ निर्णय, 67 करोड़ के काम हुए स्वीकृत  

Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Jun 29, 2023

भारत जोड़ो सेतु की तरह जेडीए अब आचार्य तुलसी सेतु (अजमेर रोड से सोडाला चौराहे तक की एलिवेटेड रोड) और दुर्गापुरा फ्लाईओवर पर भी लाइटिंग करवाएगा। बैठक में जेडीसी जोगाराम ने इसकी स्वीकृति जारी की।
उन्होंने बताया कि आचार्य तुलसी सेतु (सोडाला एलिवेटेड रोड) पर लाइटिंग के पर 6.58 करोड़ और दुर्गापुरा फ्लाईओवर पर लाइटिंग पर 8.35 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा विधानसभा से नवनिर्मित विधायक आवास तक 2.12 करोड़ रुपए से सजावटी लाइट लगाई जाएंगी।

ये काम भी होंगे
.विद्याधर नगर स्टेडियम में फ्लड लाईट्स, पवेलियन, सिटिंग चेयर्स सहित अन्य विकास कार्यों पर 13.00 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
.ग्राम किशनबाग मेे एसटीपी निर्माण एवं ऑपरेशन व मेंटीनेंस के लिए 9.88 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए।

सड़कों के काम भी
जोन-02 में ईदगाह क्षेत्र में एप्रोच रोड्स के नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण, जनसुविधाओं के विस्तार हेतु 9.83 करोड रुपए खर्च होंगे।
.मालवीय नगर आरओबी और जवाहर नाला पुलिया (जयपुरिया अस्पताल रोड)
पर यातायात सुधारीकरण कार्य के लिए 8.06 करोड़ की स्वीकृति जारी की।

हरियाली पर भी होगा खर्च
जेडीए क्षेत्राधिकार में ग्रीनवुड एरिया और पार्कों के रखरखाव और विकास कार्यों के लिए 13.94 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़