10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शाबाश पुलिसः सफाईकर्मी की बेटियों की शादी में अचानक भाई बनकर पहुंची पुलिस, जेवर.. कपडे़.. लाखों रुपयों का भात भरा, तालियों से हुआ स्वागत

Jaipur Police : उनके आर्थिक हालात को देखते हुए स्टाफ ने उनकी मदद करने का प्रयास किया और अच्छी बात ये रही कि पूरे स्टाफ के हर व्यक्ति ने इसके लिए अपना योगदान दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
sodala_police_photo_2024-02-07_11-13-25.jpg

sodala police

Jaipur Police: सोड़ाला थाने के सफाई कर्मचारी पूनम चंद की बेटियों की शादी में पुलिस वाले भाई बहन पहुंचे। रूपयों और जेवरों के थाल लेकर जब वे मैरिज गार्डन में पहुंचे तो लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया। सूचना जब उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो अफसरों ने भी अपने कार्मिकों की पीठ थपथपाई। जयपुर में इस शादी समारोह की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।
दरअसल जयपुर के सोड़ाला थाने में काफी समय से सफाई कर्मचारी पूनम चंद की बेटियों की शादी के लिए थाने के स्टाफ ने सामूहिक रूप से योगदान किया। स्टाफ ने अपने प्रयास से बेटियों की शादी के लिए पैसा जमा किया और उसके बाद करीब तीन लाख रुपए कलेक्शन हुआ। इसमें से कुछ रुपयों के जेवर लिए गए। कुछ रूपयों के कपड़े बनवाए गए और बाकि रूपया कैश दिया गया है।
थाना स्टाफ ने बताया कि पूनम चंद्र काफी समय से यही काम कर रहे हैं। उनको मेहनताने के रूप में नियमानुसार छह सौ रुपए ही मिलता है। उनके आर्थिक हालात को देखते हुए स्टाफ ने उनकी मदद करने का प्रयास किया और अच्छी बात ये रही कि पूरे स्टाफ के हर व्यक्ति ने इसके लिए अपना योगदान दिया।

थाना स्टाफ से पता चला कि पूनम चंद्र के पिता भी इसी थाने में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके थे। पूनम चंद्र की आर्थिक हालात के बारे में जब स्टाफ ने एसएचओ से चर्चा की तो उन्होनें सभी को अपने अपने क्षमता के अनुसार योगदान करने के लिए कहा और कुछ ही देर में करीब तीन लाख रुपए जमा हो गए।