
sodala police
Jaipur Police: सोड़ाला थाने के सफाई कर्मचारी पूनम चंद की बेटियों की शादी में पुलिस वाले भाई बहन पहुंचे। रूपयों और जेवरों के थाल लेकर जब वे मैरिज गार्डन में पहुंचे तो लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया। सूचना जब उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो अफसरों ने भी अपने कार्मिकों की पीठ थपथपाई। जयपुर में इस शादी समारोह की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।
दरअसल जयपुर के सोड़ाला थाने में काफी समय से सफाई कर्मचारी पूनम चंद की बेटियों की शादी के लिए थाने के स्टाफ ने सामूहिक रूप से योगदान किया। स्टाफ ने अपने प्रयास से बेटियों की शादी के लिए पैसा जमा किया और उसके बाद करीब तीन लाख रुपए कलेक्शन हुआ। इसमें से कुछ रुपयों के जेवर लिए गए। कुछ रूपयों के कपड़े बनवाए गए और बाकि रूपया कैश दिया गया है।
थाना स्टाफ ने बताया कि पूनम चंद्र काफी समय से यही काम कर रहे हैं। उनको मेहनताने के रूप में नियमानुसार छह सौ रुपए ही मिलता है। उनके आर्थिक हालात को देखते हुए स्टाफ ने उनकी मदद करने का प्रयास किया और अच्छी बात ये रही कि पूरे स्टाफ के हर व्यक्ति ने इसके लिए अपना योगदान दिया।
थाना स्टाफ से पता चला कि पूनम चंद्र के पिता भी इसी थाने में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके थे। पूनम चंद्र की आर्थिक हालात के बारे में जब स्टाफ ने एसएचओ से चर्चा की तो उन्होनें सभी को अपने अपने क्षमता के अनुसार योगदान करने के लिए कहा और कुछ ही देर में करीब तीन लाख रुपए जमा हो गए।
Published on:
07 Feb 2024 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
