
जयपुर. कभी झुठलाते, कभी घबराते, कभी कहते कुछ हुआ नहीं,केन्द्र से मिली किसी योजना का हिसाब आपने दिया नहीं। केंद्रीय म़ंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को अपने शायराना अंदाज में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कुछ इसी तरह की पंक्तियां कही है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार पर केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का हिसाब न देने का भी आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि, केन्द्र से मिली किसी योजना का हिसाब आपने दिया नहीं।
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच सरकार गिराने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले यह विवाद गहलोत और सचिन पायलट के बीच हो रहे विवाद के साथ शुरू हुआ था।
वहीं अब एक बार फिर गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा है, उन्होंने दावा किया है कि राजस्थान में गहलोत सरकार की योजनाएं झूठी हैं, साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर केंद्र से मिली योजनाओं का हिसाब न देने का भी आरोप लगाया है।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया, "गहलोत जी का कार्यकाल झूठी घोषणाओं का अंबार, कभी झुठलाते, कभी घबराते, कभी कहते कुछ हुआ नहीं, केन्द्र से मिली किसी योजना का हिसाब आपने दिया नहीं."
ये सरकार का तुगलकी फैसला है
बता दें कि गहलोत सरकार द्वारा नए जिलों के एलान को लेकर भी शेखावत ने हमला बोला था, उन्होंने कहा था कि ये आनन-फानन में लिया गया तुगलकी फरमान वाला फैसला है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब सरकार ने चुनाव में लाभ पाने के लिए किया है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सात दिन पहले सरकार एक नोटिफिकेशन जारी करती है कि जो कमेटी रिटायर आईएएस रामलुभाया के नेतृत्व में बनाई गई है, उनका काम पूरा नहीं हुआ है, इसलिए उसको एक्सटेंशन दिया गया है। उन्होने कहा कि अब एक हफ्ते के बाद में कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर नए जिले घोषित कर दी गई है।
Updated on:
21 Mar 2023 01:27 pm
Published on:
21 Mar 2023 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
