28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नालायक बेटा: मां के बुढ़ापे की लाठी बनना था, बुढ़ापे में मां को लाठी से पीटा.. बीच सड़क

पुलिस ने मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
mother jumped into well with old girl in shivpuri

13 दिन की अपनी ही बच्ची को मार डाला इस महिला ने, रोते हुए पति ने बताई ये सच्चाई

जयपुर
बुढापे में मां की सेवा करने की जगह कलयुगी बेटे ने मां को इतना पीटा कि मां को थाने जाना पडा। बाद में पुलिस ने बुजुर्ग मां का मेडिकल भी कराया और अब उसके बाद रिपोर्ट भी दर्ज की। बेटे और बहू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अब पुलिस दोनो को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। मामले की जांच सांगानेर पुलिस कर रही है।

पहले घर में पीटा, रोती हुई बाहर दौड़ी तो सड़क पर भी मारा
सांगानेर पुलिस ने बताया कि 63 वर्षीया महिला ने अपने विष्णु और बहू के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीडि़ता बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया गया कि वह अपने बेटे बहू के साथ रह रही है। मकान मां के नाम है। मकान और जमीन जायदार को लेकर अक्सर घर में क्लेश होते हैं। मां ने पुलिस को बताया कि कई बार बेटे और बहू ने मारपीट करने की कोशिश की। लेकिन दो दिन पहले तो विवाद हुआ उसके बाद बेटे ने पहले तो घर में पीटा।

बहू ने भी विरोध नहीं किया उल्टे पति का साथ दिया। पड़ोसियों से मदद लेने के नाम पर वह बाहर दौड़ी तो सड़क पर भी उसे डंडों से पीटा गया। बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि पड़ोसियों ने बचाव करने की कोशिश भी की लेकिन बेटे के सिर पर भूत सवार था। उसने मारपीट रोकी नहीं उल्टे पड़ोसियों को भगा दिया। बाद में पड़ोसियों के सामने ही जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।