15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे के जन्म पर उत्सव मनाया था पिता ने, उसी बेटे ने पिता को दी खौफनाक मौत, वजह चौंकाने वाली

मामले की जांच कर रही शिवदासपुरा पुलिस ने बताया कि 27 साल के गजेन्द्र तिवाड़ी और उससे 13 साल बड़ी उसकी पत्नी संध्या मधु को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
murder_photo_2022-12-15_08-38-53.jpg

जयपुर । बेटे के जन्म पर घर में उत्सव मना था, सबसे ज्यादा खुश पिता थे। खूब मिठाईयां बंटी थीं लेकिन अब बेटा ही जान का दुश्मन हो गया। कुछ गज जमीन के लिए पिता को ऐसी मौत दी कि पुलिसवालों की भी रुह कांप गई। इसमें साथ दिया बहू ने....। पिता उसे बहू नहीं बेटी मानते थे, लेकिन वह मास्टरमाइंड निकली। पति और पत्नी ने ऐसी साजिश रची कि हर कोई हैरान रह गया। मामले की जांच कर रही शिवदासपुरा पुलिस ने बताया कि 27 साल के गजेन्द्र तिवाड़ी और उससे 13 साल बड़ी उसकी पत्नी संध्या मधु को गिरफ्तार किया है।

गजेन्द्र और उसकी पत्नी पर अपने पिता महेन्द्र तिवाड़ी की हत्या का आरोप है। इस मामले में इस साल मार्च मे गजेन्द्र की मां मीना तिवाड़ी ने केस दर्ज कराया था। शिवदासपुरा पुलिस ने बताया कि गजेन्द्र और उसकी पत्नी संध्या हरियाणा के बादशाहपुर में किराये के मकान में रह रहे थे। खर्च ज्यादा और आमदनी कम होने के कारण वे महेन्द्र पर दबाव बनाते थे रुपए देने का। महेन्द्र सरकारी शिक्षक थे।

संध्या ने चाल चलकर अपने ससुर की पगार अपने खाते में ट्रांसफर कराना शुरु कर दिया था। इस कारण परिवार के तमाम लोग उनसे नाराज भी थे। लेकिन संध्या और गजेन्द्र ने परिवार की एक नहीं सुनी। गजेन्द्र की मां मीना तिवाड़ी ने पुलिस को बताया कि मार्च के महीने वह अपने पीहर गई थी। इस दौरान गजेन्द्र और संध्या आए और पति महेन्द्र को अपने साथ ले गए। घर से सारे जेवर, कैश और अन्य सामान ले गए। उसके बाद पति की गला दबाकर हत्या कर दी और कार बाद में बेच दी। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल कर आखिर गजेन्द्र और उसकी पत्नी संध्या को अरेस्ट कर लिया है।