
Son of daughter-in-law was evicted from SDM
जोधपुर में सोमवार को एक चौकानें वाला मामला सामने आया। एसडीएम के आदेश पर पुत्रवधू को घर से बाहर निकाला गया। हालांकि— आदेश की पालना के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुत्रवधू स्वयं आदेश को देखते हुए घर से बाहर निकल गई।
बता दे..मामला जोधपुर के चौहाबो थाना इलाके का है। जहां सेक्टर 21 में एक महिला को एसडीएम के आदेश पर घर से बाहर निकालना पड़ा। घरेलु विवाद में महिला को बाहर निकाल मकान का कब्जा सास-ससुर को सुपुर्द करा दिया।
पुत्रवधू का आरोप है कि दो पुत्रियां होने से नाराज ससुराल पक्ष ने प्रताडि़त करने के लिए घर से बेदखल कराया।
ससुर का कहना है कि पुत्रवधू मकान अपने नाम कराना चाहती है। पुत्र अलग मकान में रह रहा है और वह उसके साथ रह सकती है। जिस मकान को खाली कराया उसमें शिवानी दो बेटियों के साथ रह रही थी।
घर से बेदखल बीकानेर निवासी पुत्रवधू शिवानी पुरोहित ढाई साल व पन्द्रह माह की पुत्री के साथ बाहर बैठ गई। बाद में ससुर मोहनलाल अपनी पत्नी के साथ मकान में घुसे। शिवानी ने दोनों पुत्रियों को भी उन्हें सुपुर्द किया।
शिवानी का कहना है कि दो पुत्रियां होने के बाद से उसे प्रताडि़त किया जा रहा है। उसके साथ मारपीट भी की गई। परेशान होकर वह अप्रैल में बीकानेर स्थित पीहर चली गई। जुलाई में पुत्रियों के साथ लौटी तो फिर प्रताडि़त किया जाने लगा। घरवाले स्वत: मकान छोडक़र निकल गए। अब वृद्धावस्था की आड़ में एसडीएम के आदेश पर उसे बाहर निकलवा दिया। उसने राहत के लिए के सेशन कोर्ट में अपील कर रखी है।
इधर, सेवानिवृत्त शिक्षक मोहनलाल पुरोहित का कहना है कि तीन साल पहले छोटे पुत्र सुरेश की शादी शिवानी से हुई थी। कुछ दिन बाद पुत्रवधू परेशान करने लगी। वह मकान अपने नाम कराना चाहती है। पुत्र उसे साथ रखना चाहता है। उसने अलग मकान भी ले लिया है।
थानाधिकारी आनंदसिंह का कहना है कि एसडीएम के आदेश की पालना में मकान मालिक को प्रवेश दिलाया गया है। पुलिस के पहुंचने पर पुत्रवधू स्वत: सामान लेकर बाहर निकल आई।
Published on:
21 Oct 2019 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
