
Horrele Murder case Grandson killed grandmother in greed for jewelery
दोनों बेटो को पुलिस ने लिया हिरासत में
जयपुर। चौमूं थाना इलाके में सम्पत्ती विवाद में दो बेटों ने अपने बुजुर्ग पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग व्यक्ति के बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। मामला हाडौता गांव का है। पुलिस के अनुसार मूलत: अजीतगढ निवासी साठ वर्षीय पूरणमल हाडौता में मकान लेकर परिवार के साथ रह रहा था। सम्पत्ती के बंटवारें को लेकर बेटों से उसकी कहासुनी हो गई। इस पर बेटों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर डाली। घायल होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसका अंतिम संस्कार रूकवाया और शव को कब्जे में लेकर उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया तो उसके शरीर पर चोंट के निशान पाए गए। इस आधार पर पुलिस ने इसे हत्या का मामला माना।
थानाधिकारी जितेंद्र ने बताया कि हमें एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना मिली थी और परिजनों द्वारा उसका गुपचुप अंतिम संस्कार करने की बात सामने आई थी। इस पर मौके पर पहुंच कर अंतिम संस्कार को रूकवाया गया। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन मामला हत्या का है। इस मामले में पूरण मल के बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मारपीट के पीछे प्लाट का बंटवारे का विवाद था। बेटे प्लाट को अपने नाम करवाना चाह रहे थे। लेकिन पिता ने इससे इनकार कर दिया था। विवाद बढने पर बेटों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी घायल पूरण की अस्पताल में मौत हो गई। मामले को दबाने के लिए परिजन उसका बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर रहे थे।
Published on:
23 Apr 2018 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
