2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदारेश्वर में बम-बम की गूंज, डूंगरपुर में शिवभक्तों ने निकाली शोभायात्रा

डूंगरपुर शहर में सोमपुरा समाज की ओर से हुआ आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Bajpai

Mar 07, 2016

महाशिवरात्रि महापर्व के अवसर पर बांसवाड़ा-डूंगरपुर में सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। महादेव के दर्शनों के लिए शिवालयों में पहुंचे इन भक्तों ने मंदिर में विविध धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया। वहीं, शहर के त्रयंबकेश्वर, वनेश्वर महादेव, भगोरेश्वर महादेव मंदिर सहित सभी मंदिरों में श्रद्धालु दर्शनों के लिए सूर्योदय से पूर्व ही पहुंच गए।

देखिए वीडियो...मंदारेश्वर में पहुंचे हजारों श्रद्धालु



शहर के बाहरी इलाके में पहाड़ी पर स्थित मंदारेश्वर महादेव मंदिर में रात से ही भक्तों का ज्वार उमड़ पड़ा। दूर-दराज इलाकों से दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजन अर्चन किए। शिव के दर्शनों के लिए कतार में खड़े भक्त बम-बम के जयकारे लगाते नजर आए।
देखिए वीडियो....700 साल पुराने अपलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शनों की कतार



गनोडा के समीप स्थित भीमपुर आसन मठ के अपलेश्वर महादेव पर भी दर्शनों के लिए सुबह से भक्तों की कतार लगी रही। यहां कई एक श्रद्धालुओं के की ओर से दर्शनार्थियों के लिए गन्ने का रस और फलाहार की व्यवस्था की गई।
देखिए वीडियो...डूंगरपुर में सोमपुरा समाज में निकाली गई शोभायात्रा



महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सोमवार को सोमपुरा समाज की ओर से अम्बामाता मंदिर से शोभयात्रा निकाली । शोभायात्रा पुराना हॉस्पिटल से होती हुई सुरुपुर मोक्ष धाम पहुंची। जहां भोले बाबा की 7 फीट ऊंची प्रतिमा को स्थापित किया गया।