21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैलेंट के आगे नाम या राज्य नहीं देखा जाता आज के भारत में- नानी

'जयपुर। आज सभी सिनेमा एक साथ मिल चुके हैं, वो एकता का खूबसूरत प्रतीक है। ऐसे में आज हम सब मिल कर सिनमा का उत्सव मना रहा है। ये कहना था 'मक्खी 'और' जर्सी 'जैसी पॉपुलर फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके तेलुगु एक्टर 'नानी' का।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 26, 2023

टैलेंट के आगे नाम या राज्य नहीं देखा जाता आज के भारत में-  नानी

टैलेंट के आगे नाम या राज्य नहीं देखा जाता आज के भारत में- नानी

'जयपुर। आज सभी सिनेमा एक साथ मिल चुके हैं, वो एकता का खूबसूरत प्रतीक है। ऐसे में आज हम सब मिल कर सिनमा का उत्सव मना रहा है। ये कहना था 'मक्खी 'और' जर्सी 'जैसी पॉपुलर फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके तेलुगु एक्टर 'नानी' का। अपनी 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली फिल्म 'दसरा' के प्रमोशन के लिए जयपुर आए नानी ने फिल्म का ट्रेलर एन्जॉय किया ओर फिल्म का पहला गाना भी लॉन्च किया। इस दौरान नानी हवामहल भी गए और अपने फैन्स से मिले।
आज सिर्फ़ टैलेंट दिखाई देता है नाम नहीं
नानी ने ओटीटी के बढ़ते क्रेज को लेकर कहा कि आज ऑडियंस को सिर्फ टैलेंट दिखता है नाम नहीं फिर वह किसी भी भाषा में हो या फिर किसी भी राज्य से आता हो। अगर आप में टैलेंट है तो आपको बहुत पसंद किया जाएगा। वहीं 30 मार्च को अजय देवगन और खुद की फिलम के आमने-सामने आने पर नानी कहते हंै कि मैं 30 मार्च को दूसरे नंबर पर रहना चाहता हूं। मैं खुद पहले अजय देवगन की मूवी देखने जाऊंगा, बस यहीं चाहता हूं कि दोनों फिल्मों को एक सा प्यार मिले।
फिल्म देखें किसी से तुलना ना करें
'पुष्पा' और KGF" से फिल्म की तुलना नानी कहते है कि फिल्म में एक ऐसा किरदार है जिसके कपड़े किसी दूसरे फिल्म के किरदार से मिलते हैं इसका मतलब ये नहीं है कि फिल्म भी एक जैसी हो। आप थियेटर में फिल्म देखेंगे तब आप यह तुलना बंद कर देंगे।