25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kharif Crops: देशभर में कमजोर पर राजस्थान में बंपर हुई खरीफ फसलों की बुवाई

इस बार राजस्थान में खरीफ फसलों का बंपर उत्पादन होने की संभावना है। खरीफ सीजन में मक्का, बाजरा, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन, ग्वार आदि की अच्छी बुवाई हुई है, जिसके चलते रेकॉर्ड पैदावार की उम्मीद है। दूसरी तरफ, देश में इस साल खरीफ अनाज के उत्पादन में गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kharif Crops: देशभर में कमजोर पर राजस्थान में बंपर हुई खरीफ फसलों की बुवाई

Kharif Crops: देशभर में कमजोर पर राजस्थान में बंपर हुई खरीफ फसलों की बुवाई

Kharif crops: इस बार राजस्थान में खरीफ फसलों का बंपर उत्पादन होने की संभावना है। खरीफ सीजन में मक्का, बाजरा, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन, ग्वार आदि की अच्छी बुवाई हुई है, जिसके चलते रेकॉर्ड पैदावार की उम्मीद है। दूसरी तरफ, देश में इस साल खरीफ अनाज के उत्पादन में गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है। देश में धान के सबसे बड़े उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल में धान का रकबा सालाना आधार पर 12.5 फीसदी कम हुआ है। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता ने बताया कि इस साल ज्वार, बाजरा और मक्का का रकबा 10 से 12 फीसदी बढ़ा है। कॉटन की बुवाई भी गत वर्ष के मुकाबले 2 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि ग्वार में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़े: कपास की फसल कमजोर, दामों ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ा

फसल हैक्टेयर
ज्वार 7 लाख, बाजरा 46 लाख, मक्का 10 लाख, मूंग 21 लाख, मोठ 10 लाख, उड़द 3 लाख, मूंगफली 8 लाख, सोयाबीन 12 लाख, ग्वार 32 लाख, कपास 8 लाख।

औसत से अधिक बारिश
राजस्थान के ज्यादा जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है। इस बार बाजरे के उत्पादन के सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे। सीकर, श्रीगंगानगर, मदनगंज-किशनगढ़, केकड़ी, मेड़तासिटी, विजयनगर के व्यापारियों ने बताया कि इस बार मूंग की फली मोटी है। इससे यील्ड बढ़ने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़े: मक्का के दाम चावल एवं बाजरे से भी महंगे

15 लाख टन ग्वार
यदि सब कुछ ठीक रहा तो मूंग की पैदावार 9 लाख टन, मोठ 2 लाख टन, उड़द एक लाख टन होने की संभावना बनी है। ग्वार की पैदावार 15 लाख टन आने की संभावना बनी है। कॉटन की पैदावार भी गत वर्ष के मुकाबले ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है।