19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Spanish athlete ने गुफा में अकेले बिताए 500 दिन… 60 किताबें पढ़ डाली

230 फीट गहरी गुफा के अंदर अकेले मनाए दो जन्मदिन।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Apr 17, 2023

गुफा में Beatriz Flamini

गुफा में Beatriz Flamini

मैड्रिड. क्या आप 500 दिन तक बाहरी दुनिया से बिना किसी संपर्क के एक गुफा (Cave) में अकेले रहने की कल्पना कर सकते हैं? आपको जानकर हैरानी होगी कि 50 वर्षीय स्पेनिश एक्स्ट्रीम एथलीट बीट्रिज फ्लैमिनी (Spanish extreme athlete Beatriz Flamini) ने ऐसा कर दिखाया है। बीट्रिज ने 21 नवंबर, 2021 को स्पेन के ग्रेनाडा में गुफा में प्रवेश किया था। तब वह 48 वर्ष की थीं। बीट्रिज जब गुफा में गई थीं, तब ब्रिटेन की Queen Elizabeth II जिंदा थीं। उस समय तक रूस ने यूक्रेन पर हमला नहीं बोला था और लगभग आधी दुनिया कोरोना महामारी झेल रही थी। जब वह यहां से बाहर निकलीं तो उन्हें ऐसा लगा कि पूरी दुनिया बदल गई है।
70 मीटर (230 फीट) गहरी गुफा के अंदर उन्होंने अपने दो जन्मदिन अकेले मनाए हैं। उन्होंने अपना ज्यादातर समय व्यायाम करने, चित्र बनाने, पढ़ने और ऊनी टोपियां बुनने में बिताया। बीट्रिज ने इस दौरान 1000 लीटर पानी पिया और 60 किताबें पढ़ीं। दरअसल, वह एक विज्ञान प्रयोग के लिए गुफा के अंदर रह रही थीं। मानव मन और शरीर के भीतर की हलचल का अध्ययन करने के लिए मनोवैज्ञानिक, शोधकर्ता और Speleologists उनकी निगरानी कर रहे थे। शुक्रवार को बीट्रिज मुस्कुराते हुए गुफा से बाहर निकलीं और अपनी टीम के सदस्यों को गले लगाया। उन्होंने कहा, 'इस दौरान तक मैं एकदम शांत थी। मैंने किसी से बात नहीं की। मैं सिर्फ खुद से बात करती थी।'


बीट्रिज ने कहा कि मैं दो महीने बाद समय का हिसाब रखना भूल गई थीं। उन्होंने कहा, 'एक ऐसा समय आ गया था, जब मैंने दिनों को गिनना बंद कर दिया। मुझे लग रहा है कि मैं 160-170 दिन के बीच गुफा में रही हूं।' उन्होंने कहा कि अकेले रहने के दौरान एक स्थिति ऐसी आ गई थी कि अजीबोगरीब आवाज सुनाई देने लगी थी। उन्होंने कहा कि जब शांति होती है तो दिमाग ही ऐसी आवाजें बनाने लगता है। उन्होंने अपने सबसे मुश्किल समय को लेकर कहा कि एक बार गुफा में कीड़े आ गए थे, और उनके साथ रहना पड़ा।